वाराणसी थाना कैण्ट पलिस टीम द्वारा वांछित अभियक्त मो0 नदीम उर्फ बच्चा गिरफ्तार


वाराणसी थाना कैण्ट पलिस टीम द्वारा वांछित अभियक्त मो0 नदीम उर्फ बच्चा गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा वाछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी
हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूथचना पर मु०अ0संo-268/2022 धारा 279/504/506/332/427 भादवि से संबंधित वाछित अभियुक्त मो0 नदीम उर्फ बध्चा पुत्र मो0अजीम निवासी-एस.18/118 राजाबाजार नदेसर वाराणसी को अन्धरापुल के पास इमाम चौक से आज दिनांक-04.06.2022 को समय करीब 11.10 बजे गिरफ्तार किया गया।
उक्त के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक-03/06/2022 को वादी का0 संतोष यादव पुत्र स्व0 लल्लू यादव थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ ने ड्यूटी
जाने के दौरान प्रतिवादी मो0 नदीम द्वारा वाहन से टक्कर मारकर, गाली-गुप्ता देते हुये मारने-पीटने, जान से मारने की धमकी देने तथा उनका मोबाइल तोड़ देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया, जिसके आधार पर थाना कैन्ट में मु०अ0सं०-268/2022 धारा 279/504/506332/427 भादवि पंजीकृत किया गया । उक्त मुकदमे की विवेचना उ0नि० गौरव पाण्डेय द्वारा संपादित की जा रही है।
पुरुष बन्दी गृह गिरफ्तार अभियक्त का विवरण-
मो0 नदीम उर्फ बच्चा पुत्र मो0अजीम निवासी-एस.18/118 राजाबाजार नदेसर वाराणसी, उम्र करीब 26 वर्ष गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
उ0निo गौरव पाण्डेय थाना कैण्ट कमिश्रेट वाराणसी ।
.
. हे०का0 शिवाकान्त मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्रेट वाराणसी।
. का० अजय प्रताप सिंह थाना कैण्ट कमिश्रेट वाराणसी
सोशल मीडिया सेल
वरुणा जोन, कमिश्रेट वाराणसी

वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
