•   Wednesday, 09 Jul, 2025
The wanted accused Sunil Kumar of the trial was arrested by the Varanasi police station Bhelupur pol

वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा मुकदमे के वांछित अभियुक्त सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा मुकदमे के वांछित अभियुक्त सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया

दिनांक 21.05.2022 को थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के
थाना क्षेत्र में मौजूद थे कि जरिये मुखबिरी सूचना पर मु0अ0सं0 0159/2022 धारा
376(2)n/323/506/452/384 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट व धारा 67 ए आईटी एक्ट के वांछित
अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र स्व0 जगदीश निवासी एन0 15/491 जिवधीपुर बजरडीहा थाना भेलूपुर कमि0
वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष को सुदामापुर तिराहा से समय 13.45 बजे दिनांक 21.05.2022 पर गिरफ्तार
किया गया जिसके विरूद्ध भेलूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान दिनांक 21.05.2022 समय करीब 13.45 बजे सुदामापुर
तिराहा थाना भेलूपुर वाराणसी।

नाम व पता अभियुक्त:01.सुनील कुमार पुत्र स्व0 जगदीश निवासी एन0 15/491 जिवधीपुर बजरडीहा थाना भेलूपुर कमि) वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण1. प्रभारी निरीक्षक श्री रमाकान्त दुबे थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।

2. 30नि0 श्री अजय वर्मा चौकी प्रभारी महमूरगंज थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. का0 संदीप सिंह थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का0 विवेकानन्द थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी
5. रि0का0 दुर्गेश सिंह थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
6. रि0का0 कपिल देव पाण्डेय थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी
गिरफ्तारी के फोटो

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त कार्यालय,
जोन काशी कमिश्नरेट
वाराणसी।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)