पीलीभीत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमुनिया खासपुर में अव्यवस्थाओं का है बोल वाला


पीलीभीत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमुनिया खासपुर में अव्यवस्थाओं का है बोल वाला
जिला पीलीभीत की तहसील कलीनगर क्षेत्र के ग्राम जमुनिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर बा अन्य कोई स्टाफ नज़र नहीं आता, स्थानीय सूत्रों के अनुसार यहां पर डॉक्टर द्वारा इलाज नहीं मिल पा रहा है जब मरीज आते हैं तो पता ही नहीं कौन डॉक्टर है और कहां रहते हैं ऐसा ही इस स्वास्थ्य केन्द्र पर चलता रहता है जब मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तोस्वास्थ्य केंद्र का ताला तो खुला था लेकिन दरवाजा बंद था, डॉक्टर साहब का कोई पता नहीं था,इससे पहले भी स्वास्थ्य केंद्र में लगातार डॉक्टर साहब सेवा नही देते है,जिससे मरीजों को भटकना पड़ता है ना तो यहां डॉक्टर साहब का दीवार पर नाम अंकित है ना कोई मोबाइल नंबर ना कोई सूचना, बरसात में मरीज तो पहुंचते हैं लेकिन स्वस्थ्य केन्द्र कोई न मिलने से घर चले जाते हैं, /दर्जनों ग्रामों को सेवा देता है, यह स्वास्थ्य केंद्र /मल्लपुर के आसेराम,ने बताया कि ये बुजुर्ग अपने ग्राम से पैदल चलकर आए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामुनिया पहुंचे , जहां डाक्टर का लगभग 2घंटे तक इंतजार किया लेकिन स्वस्थ्य केन्द्र में कोई सुविधा नहीं मिल पाई, अंत में बुजुर्ग व्यक्ति को मायूस होकर लौटना पड़ा/
भैरो कला निवासी हरीश चंद्र ने बताया कि हम स्वाथ्य केंद्र में दवा लेने आए, लेकीन डॉक्टर साहब नही मिले, हमारा ग्राम स्वाथ्य केन्द्र से 4किमी दूर ह लेकीन डॉक्टर साहब न मिलने के कारण हम ऐसे ही वापस लौट कर जा रहें हैं/
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट
रिपोर्ट-सर्वेश कुमार. पीलीभीत