•   Saturday, 05 Apr, 2025
There was a dispute between brother and brother over the distribution of Pilibhit property

पीलीभीत संपत्ति के बंटवारे को लेकर भाई भाई में हुआ विवाद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पीलीभीत संपत्ति के बंटवारे को लेकर भाई भाई में हुआ विवाद

पीलीभीत/बरखेड़ा:- बरखेड़ा थाना क्षेत्र के मधैईया गांव निवासी नारायणी देवी पत्नी प्रेम राज ने बरखेड़ा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनका बड़ा बेटा दामोदर स्वरूप जमीन के बंटवारे में बेईमानी कर रहा है जब उसके छोटे भाई ने अपनी संपत्ति का हिस्सा मांगा तो उसने अपने परिवार के साथ लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की इतना ही नहीं बचाने आई पीड़िता को भी नहीं बख्शा और उसके साथ भी मारपीट की आरोप है कि दामोदर स्वरूप के पुत्र पवन ने अपने चाचा के साथ मारपीट शुरू की जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। वही दोनों पक्षों की ओर से थाना बरखेड़ा पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष बरखेड़ा उदयवीर सिंह ने बताया के दोनों पक्षों की ओर से तहरीर आई है मामले की जांच की जा रही है

पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट

रिपोर्ट-सर्वेश कुमार. पीलीभीत
Comment As:

Comment (0)