•   Wednesday, 23 Apr, 2025
There was a stir in the Bhikharipur village of Varanasi Manduadih police station area due to the dis

वाराणसी मंडुआडीह थानाक्षेत्र के भिखारीपुर गांव में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी में कारपेंटर की ईंट से सिर कूंच कर हत्या, घर के पास मिला खून से लथपथ शव 

वाराणसी:- मंडुआडीह थानाक्षेत्र के भिखारीपुर गांव में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। 

मृतक की शिनाख्त क्षेत्रीय निवासी जयदीप उर्फ चीनी के रूप में हुई। मृतक दो दिन से लापता था और कारपेंटर का काम करता था। 

जयदीप का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर खाली पड़े प्लाट में मिला है।  फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। 

वहीं घटना की सूचना पर मौके पर एडीसीपी वरुणा प्रबल प्रताप सिंह भी पहुंचे और घटनास्थल एक मुआयना किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

उन्होंने बताया कि बॉडी देखने से दो दिन पुराने प्रतीत हो रही है। इस सम्बन्ध में परिजनों  गुमशुदगी नहीं दर्ज कराई है। आपसी रंजिश और पुरानी रंजिश को वारदात की वजह मानकर जांच की जा। 

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पूरी उम्मीद है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

इस सम्बन्ध में मंडुआडीह थाना अंतर्गत भिखारीपुर निवासी जयदीप उर्फ चीनी के बड़े भाई गुरु प्रताप ने बताया कि जयदीप फर्नीचर बनाने का काम करता था। 

पांच भाइयों में तीसरे नंबर का जयदीप अविवाहित था। 23 मई की सुबह वह घर से निकला था तो वापस नहीं लौटा। उसकी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं लगा। आज सुबह घर से थोड़ी दूर पर स्थित एक प्लॉट में ईंट के ढेर में उसका शव मिलने की सूचना मिली। 
वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार जयदीप मुहल्ले के लड़कों के साथ ही बैठ कर शराब पीता था। 

गांव की एक महिला से उसके करीबी संबंध की बात भी अकसर चर्चा में रहती थी। आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के दौरान पुरानी रंजिश या फिर आशनाई के विवाद में जयदीप की हत्या की गई है।

रिपोर्ट-अनुराग पाण्डेय. मंडुआडीह
Comment As:

Comment (0)