•   Saturday, 05 Apr, 2025
Three accused were arrested by Bareilly police station Baheri police after recovering 4 quintals of

बरेली थाना बहेड़ी पुलिस द्वारा 4 कुंटल 35 किलो गोवंश पशु का मांस बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा दो लकड़ी के गुटके तीन अदद छुरी लोहा व एक अदद गड़ासा लोहा इत्यादि सामान बरामद किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बरेली थाना बहेड़ी पुलिस द्वारा 4 कुंटल 35 किलो गोवंश पशु का मांस बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा दो लकड़ी के गुटके तीन अदद छुरी लोहा व एक अदद गड़ासा लोहा इत्यादि सामान बरामद किया


बरेली:;गोवद करने वाले अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बरेली के कुसत पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी बहेड़ी जनपद बरेली के निर्देशन में थाना बहेड़ी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास सूचना पर छतरी चौराहे के पास से अभियुक्त मोहम्मद सोहेल पुत्र मोहम्मद असलम निवासी मोहल्ला टांडा कस्बा व थाना बहेड़ी जिला बरेली अफजल पुत्र हसमत उल्ला निवासी वार्ड नंबर 7 मोहल्ला छोटी मस्जिद किच्छा थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड अंसार अहमद पुत्र मुख्तियार अहमद निवासी मोहल्ला नूरी नगर कस्बा व थाना बहेड़ी जिला बरेली को मय  एक पिकअप गाड़ी बिना नंबर जिसमें गोवंशीय का पशु का भरा हुआ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के कब्जे से मांस काटने व बेचने के उपकरण एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा दो लकड़ी के गुटके अदद छुरी लोहा व एक अदद गड़ासा लोहा आदि सामान बरामद किया गया अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह माश गोवंशीय पशु का है कथा मांस हम लोगों ने कल रात आवारा गौवंशीय पशुओं को उत्तराखंड के जंगल से पकड़ कर काट कर लाए हैं जिस स्थान पर व गोवशीय पशु को काटा उसी स्थान के बारे में पूछने पर बताया कि रात का समय था अंधेरे में स्थान की जानकारी नहीं हो सकी आज वह लोग इस गोवंश के मांस को बेचने के लिए कस्बा बहेड़ी में आए थे भागे हुए अभियुक्तों के बारे में पूछने पर बताया कि उसका नाम नदीम पुत्र वकील अहमद निवासी वार्ड नंबर 2 इस्लामनगर जनता स्कूल के पास के पास किच्छा थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखंड है वहीं इस गाड़ी का मालिक व चालक भी है और वह भी तीनों के साथ गोवंश के पशुओं को काटा था तथा यहां पर हम चारों लोग मांस बेचने आए थे अभियुक्तों से पिकअप गाड़ी के कागजात तलब किए गए तो नहीं दिखा सके गाड़ी पिकअप को धारा 207MV ACT मैं भी चीज किया गया गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली
Comment As:

Comment (0)