•   Wednesday, 23 Apr, 2025
Three vicious miscreants killed a person with an iron rod on the middle road in broad daylight in Va

Three vicious miscreants killed a person with an iron rod on the middle road in broad daylight in Varanasi police station Manduadih area

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना मंडुआडीह क्षेत्र में दिनदहाड़े बीच सड़क पर तीन शातिर बदमाशों ने एक व्यक्ति को लोहे की रॉड से मार-मारकर किया लहूलुहान

वाराणसी:-मंडुवाडीह थाना अंतर्गत लहरतारा बौलिया के पास कोटेक महिंद्रा बैंक के बगल में तीन दबंगों ने एक युवक की पिटाई कर दी, जिससे युवक लहूलुहान हो गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तभी तीनो बदमाश नवीन गुप्ता नामक व्यक्ति को मारकर फरार हो गए। 

आपको बता दें कि नई बस्ती लहरतारा के रहने वाले नवीन गुप्ता अपने घर से कुछ आवश्यक कार्य के लिए निकले थे कि जैसे ही वो सीवी मार्ट के पास पहुंचे ही थे कि अचानक तीन बदमाश आये और लोहे की रॉड से मार मार कर नवीन को लहूलुहान कर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर मंडुवाडीह थाना प्रभारी राजीव सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे और घायल नवीन कुमार को हॉस्पिटल पहुंचाया। नवीन कुमार ने तीनों बदमाशों में एक कि पहचान गोलू गुप्ता के रूप में की है। 

घायल नवीन ने बताया कि गोलू गुप्ता अदिति मेंस सैलून का मालिक है। बाकी उसके दो दोस्तों की पहचान नही हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के एरिया का सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।

रिपोर्ट-अनुराग पाण्डेय. मंडुआडीह
Comment As:

Comment (0)