बदायूं में तीन महिलाओं को वाहन ने रौंदा तीनों की मौके पर मौत सड़क पार करते समय हुआ हादसा


बदायूं में तीन महिलाओं को वाहन ने रौंदा तीनों की मौके पर मौत सड़क पार करते समय हुआ हादसा
सहसवान मे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही तीन महिलाओं को रौंद दिया, हादसे में तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई| मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
मिली जानकारी के मुताबिक तीनों महिलाएं शौच करने के लिए रोड क्रॉस करके दूसरी ओर जा रही थी, इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीनों महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया, हादसे में तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, तीनों महिलाएं साकार विश्वहरि के सत्संग में आई हुई थी |
सत्संग में शामिल होने आई थी | तीनों महिलाओं हंसी खुशी से अपने घर नदबारी जिला बुलंदशहर से जरीफनगर थाना क्षेत्र के उस्मानपुर में चल रहे साकार विश्वहरि के सत्संग में सम्मिलित होने आयी थी | आज सुबह शौच को जाते वक्त इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई ,
सत्संग में सेवादार का कार्य कर रही थी, तीनों महिलाओं तीनों महिला सत्संग स्थल पर सेवादार के कार्य में लगी हुई थी | आने जाने वाले श्रद्धालुओं को जलपान सहित खाने पीने की व्यवस्था को सुचारू रूप से कर रही थी, सत्संग में सम्मिलित होने आई तीनों महिलाओं एक ही गांव की हैं, मृतकों मे सरोज पत्नी राजू, रामवती पत्नी ओमप्रकाश, शकुंतला पत्नी महिपाल, केसर ऑफ औरंगाबाद नादोई राजघाट जिला बुलंदशहर निवासी हैं |
क्या बोले थानाध्यक्ष, इस संबंध में थानाध्यक्ष जरीफनगर ने बताया तीनों महिला सड़के सुबह शौच के लिए जा रही थी, उसी समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी | जिससे तीन महिलाओं की मौत हो गई | मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने शवो को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
संवादाता अजयपाल यादव
बदायूं
