वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद में आज के सर्वे का काम पूरा हो गया अंदर तहखाने के बाद मस्जिद के ऊपरी ढांचे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई


वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद में आज के सर्वे का काम पूरा हो गया अंदर तहखाने के बाद मस्जिद के ऊपरी ढांचे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई
इस दौरान परिसर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था रही। सर्वे पूरा होने के बाद सफाईकर्मियों को ज्ञानवापी परिसर में सफाई के लिए भेजा गया।
सूत्रों के अनुसार, रविवार को मस्जिद के ऊपरी ढांचे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। डीएम के निर्देश पर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने पहले से ताले खुलवा दिए थे।
टीम ने एक-एक कर चारों कमरों का सर्वे किया। तहखाने में कोई खिड़की या प्रकाश की व्यवस्था नहीं थी। वहां प्रकाश की व्यवस्था मंदिर प्रशासन ने की थी।
सर्वे के दौरान तहखाने में खम्भों, दरवाजों और दीवारों का माप किया गया। दीवारों की मोटाई के साथ मंडप की ऊंचाई नापी गई। खम्भों पर उभरी आकृतियों से जमा धूल हटाई गई।
सूत्रों के अनुसार, सर्वे आज भी पूरा नहीं हो सका, इसलिए अब कल भी वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी थाना चौक के तेजतर्रार ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी वैभव शुक्ला ने सूचना मिलते ही आनलाइन जुआ खेलाने वाले की 2 नफर शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार व दो अदद एण्ड्रायड मोबाइल व माल फड 1250 रूपया बरामद
