•   Sunday, 11 May, 2025
Today's survey work in Varanasi Gyanvapi Mosque completed after the basement videography and photogr

वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद में आज के सर्वे का काम पूरा हो गया अंदर तहखाने के बाद मस्जिद के ऊपरी ढांचे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद में आज के सर्वे का काम पूरा हो गया अंदर तहखाने के बाद मस्जिद के ऊपरी ढांचे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई

इस दौरान परिसर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था रही। सर्वे पूरा होने के बाद सफाईकर्मियों को ज्ञानवापी परिसर में सफाई के लिए भेजा गया। 
सूत्रों के अनुसार, रविवार को मस्जिद के ऊपरी ढांचे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। डीएम के निर्देश पर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने पहले से ताले खुलवा दिए थे। 

टीम ने एक-एक कर चारों कमरों का सर्वे किया। तहखाने में कोई खिड़की या प्रकाश की व्यवस्था नहीं थी। वहां प्रकाश की व्यवस्था मंदिर प्रशासन ने की थी। 

सर्वे के दौरान तहखाने में खम्भों, दरवाजों और दीवारों का माप किया गया। दीवारों की मोटाई के साथ मंडप की ऊंचाई नापी गई। खम्भों पर उभरी आकृतियों से जमा धूल हटाई गई। 

सूत्रों के अनुसार, सर्वे आज भी पूरा नहीं हो सका,  इसलिए अब कल भी वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)