वाराणसी पुलिस विभाग यातायात विभाग संग व्यापारियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकालकर किया जागरूक


व्यापारियों के मान -सम्मान की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी राजेन्द्र गुप्ता
वाराणसी पुलिस विभाग यातायात विभाग संग व्यापारियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकालकर किया जागरूक
हरहुआ:-व्यापारियों के मान-सम्मान की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी। हर छोटा-बड़ा व्यापारी आपसी समन्वयन के साथ अपने व्यापार को वगैर किसी बाधा को कर सकेगा। उनका उत्पीड़न किसी भी स्तर पर नहीं होने दी जाएगी।
उक्त बातें हरहुआ स्थित विश्वकर्मा मन्दिर के प्रांगण में गुरुवार को आयोजित हरहुआ व्यापार मंडल के पुनर्गठन बैठक के दौरान संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने नवचयनित पदाधिकारियों का सम्मान करने के बाद शपथ ग्रहण के पश्चात अपने सम्बोधन मे व्यक्त किया।
सर्वसम्मति से अध्यक्ष अनिल कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष विकास जायसवाल ,महामन्त्री वीरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष राकेश सेठ, संगठन मंत्री दिनेश सेठ, सूचना मंत्री जयचंद मोदनवाल को चुना गया। सभी चुने हुए पदाधिकारियों ने शपथ लिया और पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्व के प्रति निर्वहन का प्रतिज्ञा ली। कुल 300 दुकानदारों ने उपस्थित होकर 32 पदाधिकारियों का सम्मान व स्वागत किया। साथ ही साथ हरहुआ चौकी प्रभारी एजाज अहमद व उपनिरीक्षक बिशाल कुमार सिंह ,पंकज यादव का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
एजाज अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर व्यापारी के सुख-दुःख का साथी बनकर पुलिस बल के साथी साथ देंगे, उत्पीड़न दूर की बात होगी।
यातायात पुलिस वाराणसी ग्रामीण सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यातायात प्रभारी विनोद भारती, टीएसआई रामबहादुर सिंह, चौकी प्रभारी एजाज अहमद, उपनिरीक्षक बिशाल सिंह ,कांस्टेबल पंकज यादव,रवीश कुमार सिंहः, देवीलाल गौरव, रामवत कुमार सहित व्यापारियों ने रैली निकालकर जन जागरण का कार्य किया। हेलमेट लगाना,सीट बेल्ट लगाना, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल का प्रयोग न करें, शराब पीकर गाड़ी न चलाये और यातायात नियमों का पालन करें की जानकारी दी।
प्रमुख रूप से लालजी मोदनवाल, सुभाष सिंह, अजीत सिंह ,मनोज यादव, देवेंद्र जायसवाल, राज जायसवाल,अनिल गुप्ता, मुन्तजिर अली,सुनील गिरी, बिहारी पटेल,राकेश गुप्ता,अरविंद कुमार 'गुंजन' गुरुप्रसाद मौर्य,मृयुंजय सिंह,प्रदीप केशरी, विनोद जयसवाल, मोहन मोदनवाल , सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।

वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
