वाराणसी थाना मंडुआडीह ट्रैक्टर के चपेट में आने से 10 वर्षीय मासूम बालक की दर्दनाक मौत


वाराणसी थाना मंडुआडीह ट्रैक्टर के चपेट में आने से 10 वर्षीय मासूम बालक की दर्दनाक मौत
वाराणसी: मंडुआडीह थाना अंतर्गत बरेका चौकी के कंदवा पोखरे के पास सुबह दस वर्षीय मासूम बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
मृतक सिद्धार्थ पुत्र बच्चे लाल निवासी कन्दवा घर का सामान लेने के लिए निकला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ एक किराना की दुकान से कुछ सामान ले रहा था बगल से ट्रैक्टर जा रहा था तभी अचानक साइकिल पर खड़े खड़े अचानक पैर फिसला और ट्रैक्टर के नीचे उसका सर आ गया और जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने तत्काल मंडुवाडीह थाना अध्यक्ष राजीव सिंह बरेका चौकी इंचार्ज विनोद पटेल अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया और चौकी ले आये। सिद्धार्थ अपने 5 भाई-बहनों में से दुसरे नंबर का था। उसके पिता पुणे में राजगीर मिस्त्री का काम करते हैं। उसकी मां भी दुसरो के घरों में काम करती है। आज सुबह मां के काम पर जाने के बाद वह घर का कुछ सामान लेने के लिए साइकिल से बाहर निकला था। कन्दवा पोखरे के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है।

वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
