पीलीभीत बरातबोझ सरकारी स्कूल में खड़े लाखों रुपये के पेड़ों को बिना नीलामी के कटवाया गया
पीलीभीत बरातबोझ सरकारी स्कूल में खड़े लाखों रुपये के पेड़ों को बिना नीलामी के कटवाया गया
जनपद पीलीभीत की अमरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम बरातबोझ के प्राइमरी विद्यालय के अध्यापकों और ग्राम प्रधान ने राजस्व विभाग को चूना लगाकर प्राइमरी विद्यालय में खड़े लाखों रुपयों के लिप्टिस के पेड़ों को कटवाया।जिनमें एक पेड़ शीशम का भी है।जानकारी लेने पर ठेकेदार ने वन विभाग द्वारा की गई मूल्यांकन की कॉपी दिखाई लेकिन नीलामी की कोई सूचना स्कूल के अध्यापकों व ठेकेदार द्वारा कोई भी जानकारी नही दी जा सकी।वन विभाग द्वारा किये गये मूल्यांकन में एक शीशम के पेड़ को गिरा हुआ दिखाया गया है जबकि शीशम का पेड़ स्कूल में खड़ा हुआ है।उप जिलाधिकारी अमरिया से जब इस बारे में जानकारी ली गई तब उन्होंने कहा कि पेड़ों की नीलामी होनी चाहिये थी उसके बाद ही पेड़ों का कटान होना चाहिये था मैं इसकी जांच करवाता हूँ।वहीं लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान व स्कूल के मास्टरों द्वारा गोलमाल करके लाखों रुपयों के पेड़ों को कटवाया जा रहा है।ग्राम प्रधान व अध्यापक मिलकर लाखों रुपयों की सरकारी संपत्ति को हड़पने जा रहे हैं।