•   Monday, 25 Nov, 2024
Trees worth lakhs of rupees standing in Pilibhit Baratbojh Government School were cut without auctio

पीलीभीत बरातबोझ सरकारी स्कूल में खड़े लाखों रुपये के पेड़ों को बिना नीलामी के कटवाया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पीलीभीत बरातबोझ सरकारी स्कूल में खड़े लाखों रुपये के पेड़ों को बिना नीलामी के कटवाया गया


जनपद पीलीभीत की अमरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम बरातबोझ के प्राइमरी विद्यालय के अध्यापकों और ग्राम प्रधान ने राजस्व विभाग को चूना लगाकर प्राइमरी  विद्यालय में खड़े लाखों रुपयों के लिप्टिस के पेड़ों को कटवाया।जिनमें एक पेड़ शीशम का भी है।जानकारी लेने पर ठेकेदार ने वन विभाग द्वारा की गई मूल्यांकन की कॉपी दिखाई लेकिन नीलामी की कोई सूचना स्कूल के अध्यापकों व ठेकेदार द्वारा  कोई भी जानकारी नही दी जा सकी।वन विभाग द्वारा किये गये मूल्यांकन में एक शीशम के पेड़ को गिरा हुआ दिखाया गया है जबकि शीशम का पेड़ स्कूल में खड़ा हुआ है।उप जिलाधिकारी अमरिया से जब इस बारे में जानकारी ली गई तब उन्होंने कहा कि पेड़ों की नीलामी होनी चाहिये थी उसके बाद ही पेड़ों का कटान होना चाहिये था मैं इसकी जांच करवाता हूँ।वहीं लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान व स्कूल के मास्टरों द्वारा गोलमाल करके लाखों रुपयों के पेड़ों को कटवाया जा रहा है।ग्राम प्रधान व अध्यापक मिलकर लाखों रुपयों की सरकारी संपत्ति को हड़पने जा रहे हैं।

रिपोर्ट- सर्वेश कुमार. जिला संवाददाता पीलीभीत
Comment As:

Comment (0)