वाराणसी नर सेवा नारायण सेवा के तहत बघेली टोला रामनगर में शनिवार को गरीबों और असहायों को कम्बल वितरित किया गया


ठंड से ठिठुरते गरीबों और असहायों को कम्बल वितरित किया
वाराणसी नर सेवा नारायण सेवा के तहत बघेली टोला रामनगर में शनिवार को गरीबों और असहायों को कम्बल वितरित किया गया
बघेली टोला स्थित प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र के पास आयोजित कार्यक्रम में 500 लोगों को कंबल वितरित किया गया। वितरण का शुभारंभ कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से जनता ने जो आशीर्वाद पार्टी के ऊपर बनाया है उस जनता की हर हाल में सेवा की जाएगी। जरूरतमंदों की सहायता से बढ़ कर कोई सेवा नही है। कार्यक्रम की आयोजक रिन्यू एनर्जी ग्लोबल पीएलसी कम्पनी की चेयरपर्सन वैशाली निगम सिंह ने अपने वर्चुअल उद्बोधन में कहा कि जलवायु संकट के चलते हाल के वर्षों में शीतलहर की तीव्रता बढ़ी है। मौसम में होने वाले उतार चढ़ाव के कारण लाखों लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हम हमेशा समुदायों को लौटाने में यकीन करते आए हैं और सितम ढाती ठंड में वंचित लोगों के साथ खड़े होने की दिशा में यह हमारा एक छोटा सा प्रयास है। रिन्यू बनारस में अब तक साढ़े पांच हजार लोगों को कम्बल और शाल वितरित कर चुकी है। इसे आगे भी जारी रखने की योजना है। कार्यक्रम आयोजन में संतोष द्विवेदी ,नंदलाल चौहान ,सृजन श्रीवास्तव, आभा पांडे ,संदीप , कुलदीप सिंह, मोनिका यादव ,ललन सोनकर , रितेश पाल, मनोज यादव जी, श्वेत सिंह, कुलदीप सेठ ,जय चौहान, ऋषभ सिंह गोविंद मौर्य आनंद यादव अश्विनी श्रीवास्तव अनुराग बच्चा आदि ने भागीदारी की।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी