•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Under Varanasi Operation Patal police station Cholapur arrested accused Abhishek Chaubey alias Sheru

Under Varanasi Operation Patal police station Cholapur arrested accused Abhishek Chaubey alias Sheru one illegal country made pistol 315 bore and cartridges were recovered from the possession

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी ऑपरेशन पाताल के तहत थाना चोलापुर पुलिस ने अभियुक्त अभिषेक चौबे उर्फ शेरू को किया गिरफ्तार कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद

 

पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिण्डरा द्वारा टीम गठित कर रोकथाम जुर्म जरायम व गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त के घटनाओं के मद्देनजर रखते हुए प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 29.05.22 को थाना चोलापुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर बाबतपुर तिराहे से अभियुक्त अभिषेक चौबे उर्फ शेरू को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद किया गया।  उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*

• अभिषेक चौबे उर्फ शेरू पुत्र चन्द्रेश चौबे, निवासी ग्राम बाबतपुर थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी।

*बरामदगी का विवरण-*

• एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर कारतूस 

*अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगः-*

• मु0अ0सं0 169/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चोलापुर वाराणसी ग्रामीण।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*

1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण 

2. उ0नि0 उमेश कुमार राय चौकी प्रभारी अजगरा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण

3. का0 रामजी यादव थाना चोलापुर वाराणसी ग्रामीण

4. का0 रामपाल थाना चोलापुर वाराणसी ग्रामीण 

5. का0 सुमन्त रावत थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण 

 

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण।*

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)