वाराणसी आपरेशन पाताल के तहत थाना कपसेठी पुलिस ने तमंचे कारतूस व चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार व उनकी निशानदेही पर 02 अन्य चोरी मोटर साइकिल बरामद


वाराणसी आपरेशन पाताल के तहत थाना कपसेठी पुलिस ने तमंचे कारतूस व चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार व उनकी निशानदेही पर 02 अन्य चोरी मोटर साइकिल बरामद
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल अभियान के क्रम में दिनांक 22.05.2022 को थाना कपसेठी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, कालिकाधाम चौराहे के पास अवैध रूप से संचालित ऑटो की चेकिंग के दौरान सूचना मिली की दो व्यक्ति चोरी की मोटर साइकल लिये कुरू तिराहा की तरफ से आ रहे हैं। इस बात पर विश्वास कर कुरू तिराहे के पास से अभियुक्त 1. धीरज कुमार उर्फ पंडित पुत्र श्री प्रकाश नि0 ग्रा0 ओदरहा पो0 सेवापुरी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष 2. शीतल प्रसाद पुत्र श्री राम नि0 ग्रा0 ओदरहा पो0 सेवापुरी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष को पकड़ लिया गया । पूछताछ करते हुए तलाशी ली गयी तो अभियुक्त धीरज कुमार उर्फ पंडित के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, एक चोरी की मोटर साइकिल तथा उनकी निशानदेही पर 02 चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ विवरण*
अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो बताये कि समय व मौका देखकर हम में से एक निगरानी करता है तथा दूसरा गाड़ी चुरा लेता है । चुराई हुई गाड़ियों को हम लोग कुछ दिन अपने घर छिपाकर रखते हैं फिर सही ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं और पैसा बराबर- बराबर बाँट लेते हैं । पकड़े जाने के डर से गाड़ियों के नम्बर प्लेट बदल देते हैं तथा पकड़े जाने पर भागने के लिए अपने पास तमंचा रखते हैं । अभियुक्तगणों के पास से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, एक चोरी की मोटरसाईकिल तथा उसके निशानदेही पर शीतल प्रसाद ग्राम ओदरहां के घर के पास स्थित झोपडी से 02 मोटरसाईकिल चोरी की बरामद हुई । जिसके सम्बन्ध में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0103/2022 धारा 379/411/413/414/420/467/468/471 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 104/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. धीरज कुमार उर्फ पंडित पुत्र श्री प्रकाश नि0 ग्रा0 ओदरहा पो0 सेवापुरी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष ।
2. शीतल प्रसाद पुत्र श्री राम नि0 ग्रा0 ओदरहा पो0 सेवापुरी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण*
1. एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर ।
2. तीन अदद मोटरसाईकिल ।
*अपराध विवरण*–
1. मु0अ0सं0 103/2022 धारा 379,411,413,414,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना कपसेठी।
2. मु0अ0सं0 211/2022 धारा 379 भा0द0वि0 थाना बड़ागाँव।
3. मु0अ0सं0 101/2022 धारा 379 भा0द0वि0 थाना बड़ागाँव
4. मु0अ0सं0 104/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कपसेठी अभियुक्त धीरज कुमार उर्फ पंडित।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*–
1. थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, उ0नि0 राज दर्पण तिवारी, उ0नि0 सुरेन्द्र शुक्ल, उ0नि प्रशिक्षु अभिषेक पाण्डेय, का0 धनंजय सिंह, का0 उपेन्द्र यादव, का0 लालबहादुर थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
