वाराणसी ऑपरेशन पाताल के तहत थाना राजातालाब पुलिस नें अभियुक्त सौरभ वर्मा उर्फ गोरख को किया गिरफ्तार कब्जे से एक अदद रिवाल्वर 32 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर को किया बरामद5


वाराणसी ऑपरेशन पाताल के तहत थाना राजातालाब पुलिस नें अभियुक्त सौरभ वर्मा उर्फ गोरख को किया गिरफ्तार कब्जे से एक अदद रिवाल्वर 32 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर को किया बरामद
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 27.05.2022 को थाना राजातालाब पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त अभियुक्त, रात्रिगश्त के दौरान सूचना पर बीरभानपुर नहर पुलिया के पास सतर्कता से पहुँचकर घेराबन्दी कर एक युवक को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अदद रिवाल्वर 0.32 बोर व एक अदद कारतूस 0.32 बोर बरामद किया गया। हिरासत में लिए गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सौरभ वर्मा उर्फ गोरख पुत्र कल्लू निवासी ग्राम कचनार थाना राजातालाब जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष बताया। उक्त बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 0080/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. सौरभ वर्मा उर्फ गोरख पुत्र कल्लू निवासी ग्राम कचनार थाना राजातालाब जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष ।
*अपराध विवरण*–
1. मु0अ0सं0 0055/2018 धारा 452/354/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना रोहनिया वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0 0641/2018 धारा 323, 354(क), 452, 506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना रोहनिया वाराणसी ।
3. मु0अ0सं0 0198/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रोहनिया वाराणसी ।
*बरामदगी का विवरण*–
01 अदद देशी रिवाल्वर 0.32 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 0.32 बोर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*–
थाना प्रभारी उ0नि0 नन्दलाल कुशवाहा, उ0नि0 अमित कुमार सिंह, का0 राजकुमार कन्नौजिया, का0 चन्दन सिंह, का0 शीतला प्रसाद थाना राजातालाब, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
