•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Under the aegis of Varanasi Railway Protection Force Varanasi the North Eastern Railway Auditorium w

वाराणसी रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी के तत्वधान में पूर्वोत्तर रेलवे प्रेक्षागृह वाराणसी के वॉलीबॉल कोर्ट में 01 से 02 जून 2022 तक आयोजित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी रेलवे सुरक्षा बल,वाराणसी के तत्वधान में पूर्वोत्तर रेलवे प्रेक्षागृह,वाराणसी के वॉलीबॉल कोर्ट में 01 से 02 जून, 2022 तक आयोजित 

अन्तर मंडलीय रेलवे सुरक्षा बल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2022 के दुसरे दिन 02 जून, 2022 को फाइनल मुकाबले में मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल को कड़े मुकाबले में बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने 25-14,25-14,25-16 से हराकर चैम्पियनशिप जीत ली। मैच में बनारस लोकोमोटिव वर्क्स के अजित तिवारी, चन्दन राय एवं कैप्टन अरविन्द कुमार सिंह तथा वाराणसी मंडल के कप्तान सत्येन्द्र सिंह,अभी राय,संजय राय एवं अशोक सरोज ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया बरेका के अजित तिवारी ने सर्वाधिक स्कोर बनाया । समापन समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने रेलवे सुरक्षा बल वर्ग की विजेता बरेका , उपजेता वाराणसी मंडल की को ट्राफी प्रदान की साथ ही दोनों टीम के खिलाडियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के विजेता बनारस लोकोमोटिव वर्क्स एवं वाराणसी मंडल की टीम को बधाई दिया और कहा कि इन टीमों ने उच्च स्तरीय खेल का प्रदर्शन किया और अच्छी खेल भावना का परिचय दिया। जिस प्रकार से खेल के मैदान में पूरी टीम के खिलाडियों के अच्छे प्रदर्शन से जीत हासिल होती है न की किसी एक खिलाडी के अच्छा खेलने से उसी प्रकार से रेलवे भी अपने सभी विभागों के टीम वर्क से ही आगे बढ़ सकती है न की किसी विभाग विशेष के अकेले वर्क से । उन्होंने अच्छे खेल के लिए दोनों टीमों को बधाई। 
सभी का स्वागत करते हुए आयोजन के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक ने कहा कि पूरी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने आपसी सौहार्द, प्रतिस्पर्धा के साथ खेल में भाग लिया एवं अच्छे खेल का प्रदर्शन किया जिससे यहाँ के उदीयमान खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिला। इस अवसर पर वॉलीबॉल /सचिव श्री राजकुमार सिंह, वॉलीबॉल /रेफरी मो महरूफ खान, श्री भारतेन्दु पाण्डेय, श्री अजिम खान एवं फैजी अन्य वरिष्ठ मंडलीय अधिकारी, वॉलीबॉल प्रेमी उपस्थित थे। वॉलीबॉल कोच श्री आनंद मिश्रा एवं वाराणसी रेलवे सुरक्षा बल टीम के कप्तान श्री सत्येन्द्र सिंह ने वाराणसी मंडल का नेतृत्व किया। 

*अशोक कुमार*
जन सम्पर्क अधिकारी,वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)