अलीगढ़ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में काशी प्रयागराज की तर्ज पर सांकरा गंगा घाट पर गंगा आरती का हुआ आयोजन


अलीगढ़ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में काशी प्रयागराज की तर्ज पर सांकरा गंगा घाट पर गंगा आरती का हुआ आयोजन
अतरौली तहसील क्षेत्र में सांकरा गंगा घाट पर काशी, प्रयागराज की तर्ज पर गंगा आरती किए जाने के मुख्यमंत्री के निर्देश के पर रविवार को अलीगढ़ की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा अतरौली सांकरा गंगा घाट पर गंगा आरती कार्यक्रम की अध्यक्षता कर गंगा आरती की गई । नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा आरती का आयोजन कर गंगा के प्रति आस्था पैदा करने के साथ ही गंगा को स्वच्छ एवं अविरल रखने का भी अभियान केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है ।
नमामि गंगे परियोजना के तहत वन एवं अन्य विभागों के सहयोग से आयोजित गंगा आरती कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की इस घोषणा से गंगा नदी के साथ ही उसकी सहायक नदियों को संजीवनी प्रदान होगी । गंगा के संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता के लिए घाट व तट पर आरती एवं अन्य आयोजनों से आम जनमानस में आस्था भाव के साथ ही स्वच्छता का भाव भी जागृत होगा । प्रदेश सरकार का मानना है कि गंगा की सहायक नदियों को संरक्षित किए बिना गंगा की स्वच्छता संभव नहीं है ।
ऐसे में माननीय मुख्यमंत्री की यह घोषणा वास्तव में सराहनीय है। रविवार को सांकरा गंगा घाट पर आयोजित गंगा आरती में स्थानीय लोगों में गंगा के प्रति भक्ति भाव और आस्था का स्वरूप देखने को तो मिला ही गांव के लोग काफी सक्रिय प्रफुल्लित व खासे उल्हासित दिखाई दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी एवं दायित्व है । गंगा मोक्षदायिनी होने के साथ ही जीवनदायिनी भी है । गंगा को साफ रखना सिर्फ सरकारी कार्य नहीं है, बल्कि यह आप सभी के जनसहभागिता के आधार पर हम इसको स्वच्छ और अविरल बना सकते हैं । इस दौरान ग्रामवासियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । स्थानीय लोगों ने विश्वास दिलाया है कि वह गंगा में गंदगी नहीं फेंक रहे हैं, और अब गंगा की सिर्फ गंगा नहीं बल्कि मां गंगा की तरह देखभाल की जा रही है। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी दिवाकर वशिष्ठ ने बताया कि जिला गंगा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक माह के प्रथम पूर्णमासी को गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा । सेल्वा कुमारी जे के द्वारा सांकरा गंगा घाट पहुँचकर श्रद्धा के साथ गंगा घाट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की । गंगा में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जल अर्पण किया और गंगा आरती की । इस अवसर पर एसडीएम रविशंकर सिंह , गंगा समिति के सदस्य ज्ञानेश शर्मा , जिला विकास अधिकारी भारत कुमार मिश्रा , सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

6 दिन पूर्व हुई हत्या का आरोपी निकला भाई और दोस्त 5 लाख बीमा की रकम बनी मौत

छोटी बहू का आरोप ससुर रखता है दोनों जेठानियों से अवैध संबंध
