•   Tuesday, 13 May, 2025
Under the chairmanship of Varanasi Divisional Railway Manager Varanasi Ramashray Pandey the permanen

वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में रेल प्रशासन की एन ई रेलवे मजूदर यूनियन के साथ स्थाई वार्ता तंत्र पीएनएम की बैठक मंडल कार्यालय  के भारतेन्दु सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में रेल प्रशासन की एन.ई.रेलवे मजूदर यूनियन के साथ स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक मंडल कार्यालय  के भारतेन्दु सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई 

 

स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में  अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी ,अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री एस पी एस यादव,अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) श्री राहुल श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय श्री अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री ए के सिंह,वरिष्ठ मंडल आंकड़ा प्रबंधक श्री एस एन राम,वरिष्ठ मंडल भण्डार प्रबंधक श्री ए के जायसवाल,  वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W)श्री एस पी श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (O&F)श्री अलोक केसरवानी,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती प्रीती वर्मा,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एम एस नबियाल,मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा तथा मंडल मंत्री इन ई रेलवे  मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।

  स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम)  की बैठक को सम्बोधित करते हुये मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने कहा कि रेल प्रशासन रेलकर्मियों की सभी समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं कर्मचारी कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। विगत वर्षों कोरोना के कारण बहुत ही संकट का समय रहा, लेकिन इस दौरान रेलकर्मियों ने समर्पण की भावना के साथ चुनौतियों का सामना किया एवं अपनी कर्मठता का परिचय दिया । मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने   कहा कि रेलकर्मी रेल संचलन में अपना सर्वोत्तम योगदान दें, जिससे रेल संचलन सुरक्षित और संरक्षित हो सकें तथा हम आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर हो सकें । उन्होंने आय में वृद्धि तथा खर्च में मितव्ययिता बरते जाने  का सुझाव देते हुये कहा कि इस दिशा में हमें सदैव सजग रहना होगा । रेलकर्मी अपनी कार्यदक्षता को और बेहतर बनाते हुये उपकरणों एवं संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में अधिकांश कर्मचारी अनुभवी एवं अपने कार्य में दक्ष है तथा उनके योगदान के परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर है उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में 175 कर्मचारियों  को पदोन्नति एवं 106 कर्मचारियों को एम.ए.सी.पी. का लाभ दिया गया। अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें आपरेटिंग रेशियों में सुधार हेतु और प्रयास करना होगा । श्री पाण्डेय ने कहा कि रेल प्रशासन कर्मचारियों की किसी भी समस्या हो चाहे रेलवे आवास,स्वास्थ्य, बिजली,पानी नाली आदि किसी भी प्रकार का समस्या हो उनका समाधान के लिये सदैव तत्पर है तथा रेल कर्मचारियों का यह दायित्व है कि वे उत्पादकता बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग दें ।  उन्होंने  आशा व्यक्त की कि वाराणसी मंडल के विभिन्न रेल खण्डों का दोहरीकरण सह विद्युतीकरण का लक्ष्य रेलकर्मियों के सहयोग से यथाशीघ्र पूरा हो जायेगा । उन्होंने रेलवे कालोनियों के रख-रखाव सहित कर्मचारी हित से सम्बन्धित अनेक विषयों से विभागाध्यक्षों को अवगत कराते हुये उनके शीघ्र निस्तारण की अपेक्षा की ।

इसके पूर्व,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल  ने पी.एन.एम. की बैठकों की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि यह प्रशासन एवं कर्मचारी यूनियन के बीच आपसी विचार-विमर्श से कर्मचारी परिवादों का निपटारा एवं रेल संचलन में उनके योगदान को सुनिश्चित करने का प्रभावी माध्यम है। 

नरमू के मंडल मंत्री  श्री एन.बी.सिंह  ने कहा कि रेलकर्मी पूरी कर्मठता से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं तथा भारतीय रेल बहुत ही अनुशासित संगठन है। उन्होंने रलवे आवास के आवंटन एवं रख-रखाव, कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं, लाइन कर्मचारियों की पदोन्नति एवं चिकित्सा सुविधा से सम्बन्धित अनेक बिन्दुओं पर मंडल रेल प्रबन्धक का ध्यान आकृष्ट किया । उन्होंने रेलवे कालोनियों के रख-रखाव सहित कर्मचारी हित से सम्बन्धित अनेक विषयों से शाखाधिकारियों को अवगत कराते हुये उनके शीघ्र निस्तारण की अपेक्षा की ।

 

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)