वाराणसी पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दशाश्वमेध घाट पर आयोजित होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती में शामिल हुए


वाराणसी पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दशाश्वमेध घाट पर आयोजित होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती में शामिल हुए
उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे। यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मां गंगा से प्राथना किया व पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की कामना की।
इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मां भगवती की आरती देख मंत्र मुग्ध नजर आए कभी हाथ जोड़ा तो कभी हर हर महादेव का जयकारा भी लगाया।
गंगा सेवा निधि सचिव हनुमान यादव ने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चंदन लगाकर स्वागत किया।
अमित शाह ने हर-हर महादेव बोलकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रुद्राक्ष की माला मोमेंटो व प्रसाद देकर स्वागत किया। कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रुद्राक्ष की माला मोमेंटो व प्रसाद देकर स्वागत किया। सचिव सुरजीत सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का रुद्राक्ष की माला मोमेंटो व प्रसाद देकर स्वागत किया।
लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक दशाश्वमेध घाट पर मौजूद रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर