•   Saturday, 05 Apr, 2025
Unveiling the incident of murder by Bareilly police station Nawabganj police arrested a murderer acc

बरेली थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक हत्यारोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बरेली थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक हत्यारोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार


बरेली:- ग्राम बरौर में बस्ती से बाहर गन्ने के खेत के पास रास्ते में मृतक झम्मन लाल पुत्र तोताराम निवासी ग्राम बरौर थाना नवाबगंज जनपद बरेली के सब पड़े होने की सूचना डायल 112  व थाने पर प्राप्त हुई

सूचना पर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया इस संबंध में भाभी मदनलाल पुत्र तोताराम निवासी ग्राम बरौर थाना नवाबगंज जनपद बरेली की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 345 धारा 302 भादवी बनाम सुनील मौर्य पुत्र ताराचंद संजीव कुमार प्रदीप कुमार पुत्र गण खरग सेन निवासी ग्राम बरौर

थाना नवाबगंज जनपद बरेली के विरुद्ध पंजीकृत किया गया हत्या जैसी सनसनी खेज इस घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त गणों की अति शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए तथा विवेचना प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज द्वारा ग्रहण कर संपादित की गई पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बरेली क्षेत्राधिकारी नवाबगंज के कौशल पर्यवेक्षण में घटना की गहनता से विवेचना

की गई विवेचना के दौरान इस तत्व प्रकाश में आया कि मृतक झम्मन लाल की हत्या गांव के ही करण बाल्मीकि पुत्र कुंवर सेन निवासी ग्राम बरौर थाना नवाबगंज जनपद बरेली द्वारा अपने प्रेम संबंधों में बाधक बनने के कारण की गई है जिसको आज गिरफ्तार किया गया एवं घटना को स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त रस्सी अपने घर से बरामद कराई गई अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई।

रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली
Comment As:

Comment (0)