उत्तर प्रदेश अमेठी में सांसद स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज से अमेठी पहुंची


उत्तर प्रदेश अमेठी में अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज से अमेठी पहुंच गई है.सबसे पहले उन्होंने जगदीशपुर के वारिसगंज में स्थित नवनिर्मित भालेसुल्तान थाने का लोकार्पण किया इसके बाद उनका काफिला अमेठी के जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचा जहां पर केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में उन्होंने 474 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरित किया आपको बता दे इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भाजपा कार्यालय पहुंची जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की बैठक के बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की.
सांसद स्मृति ईरानी ने जवाहर नवोदय विद्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज एलमको. के सहयोग से जिस तरीके से कृत्रिम उपकरण का वितरण किया जा रहा है वह निश्चित ही सराहनीय है उन्होंने कहा कि आज जिस तरीके से चुनौतियां हैं चाहे शारीरिक रूप से या मानसिक रूप से लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है एक जमाने में जिन्हें विकलांग कहा जाता था देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने उन्हें दिव्यांग की उपाधि दी है सांसद और केंद्रीय मंत्री ने मंच से सभी दिव्यांगों को बधाई दी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी समय-समय पर दिव्यांगों को उनकी सभी समस्याओं को दूर करने का काम किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने मंच से ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान सिंह को निर्देश दिया कि एक हेल्थ कैंप लगाकर दिव्यांगों को उनका संपूर्ण इलाज और उनकी समस्याओं को निस्तारित किया जाए. सांसद स्मृति ईरानी ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और कृत्रिम उपकरण वितरण करने के बाद मंच से विभिन्न लोगों की शिकायतों को भी सुना और मौजूद विभागीय अधिकारियों को शिकायत निस्तारण के निर्देश दिएं
वीकेए नेशनल न्यूज चैनल उत्तर प्रदेश अमेठी से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट
रिपोर्ट- कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी