वाराणसी:-उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु पत्नी एम.उषा नायडु संग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया


वाराणसी:-उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु पत्नी एम.उषा नायडु संग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया
*श्री काशीविश्वनाथ धाम कॉरिडोर की भव्यता अभिभूत हुए उपराष्ट्रपति*
*उपराष्ट्रपति ने काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर को निहारते रहे*
*काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में उपराष्ट्रपति दर्शन पूजन की और बाबा की आरती उतारी*
*पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल की विशालकाय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपराष्ट्रपति ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए*
*उपराष्ट्रपति ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में 3D मॉडल एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर तैयार 3D पिक्चर का भी अवलोकन किया*
वाराणसी। भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार को पत्नी एम.उषा नायडु संग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने मंदिर परिसर में भारत माता के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपना शीश नवाया। दर्शन पूजन के लिए पहुंचे राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर को भी देख अभिभूत हुए। उपराष्ट्रपति ने बाबा से देश में सुख शान्ति और लोक कल्याण की कामना की। दरबार में दर्शन पूजन के बाद उपराष्ट्रपति ने काशी विश्वनाथ धाम के नव्य और भव्य विस्तारित स्वरूप का अवलोकन भी किया। इस दौरान धाम की छटा और सुंदरता देख उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी आहृलादित नजर आए। उपराष्ट्रपति ने मौजूद अफसरों से धाम के बारे में जानकारी ली और कहा कि अकल्पनीय है धाम। इस दौरान उपराष्ट्रपति को बाबा श्री काशीविश्वनाथ के प्रतिमा का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
तत्पश्चात उपराष्ट्रपति ने काशी के कोतवाल श्री काल भैरव मंदिर में भी विधिवत दर्शन पूजन किया बाबा की आरती उतारी।
इसके बाद उपराष्ट्रपति पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचे और वहां पर स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विशाल प्रतिमा के चरणों पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने स्मृति उपवन के थ्रीडी मॉडल एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर आधारित थ्रीडी फ़िल्म का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेट किया गया। इस दौरान उन्होंने विज़िटर बुक में अपना संदेश भी लिखा।
इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र "दयालु" सहित कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी चन्दौली संजीव सिंह भी मौजूद रहे।
अनिल द्विवेदी
उत्तर प्रदेश चन्दौली

प्रधानमंत्री समेत 28 के खिलाफ दाखिल परिवाद खारिज अदालत ने माना कि वाद सुनवाई के लिए पोषणीय नहीं

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बेहद ही सेंसिटिव माना जा रहा है इसको लेकर सारी चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गई है जानिए कितने सेंटर पर वोट पड़ेगें और कितने पुलिस कर्मी मौके पर तैनात रहेंगे

पाइन एप्पल के धागे व प्राकृतिक रंगों से बनी बनारसी साड़ी ने किया राज्यपाल को मोहित

काशीवासी सौभाग्यशाली है कि उन्हें पी एम चुनने का मौका मिल रहा बृजेश पाठक
