•   Monday, 25 Nov, 2024
Varanasi All India Congress Committee spokesperson Alok Sharma said in a press conference today that

वाराणसी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने आज एक पत्रकार वार्ता में कहा कि अटैची लेकर आने और लौट जाने वाले सांसद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी:-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री आलोक शर्मा ने आज एक पत्रकार वार्ता में कहा कि अटैची लेकर आने और लौट जाने वाले सांसद काशी से राजनीति का ग्लैमर तो पाते रहे, लेकिन काशी का बेटा होने का भाव नहीं जी सके। ऐसे वर्तमान सांसद दस वर्ष प्रधानमंत्री रहकर भी काशी को विकास का उसका हक नहीं दे सके।

   उन्होंने कहा कि काशी शिक्षा और कला की पुरातन नगरी है, लेकिन इन क्षेत्रों के साथ साथ उद्योग, व्यापार आदि किसी भी क्षेत्र में संस्थागत विकास का कोई योगदान वह नहीं दे सके। ढांचा गत विकास के कुछ न कुछ काम सभी शहरों में होते रहे हैं और ऐसे कुछ काम भले हो गये हों, लेकिन उसके बावजूद वाराणसी के अनेक क्षेत्र सड़क, सीवर आदि से जुड़ी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। विगत दिनों में कई सफाई मजदूर सीवर के भीतर बुनियादी संसाधनों के बिना काम की स्थिति में जान गंवा चुके।

 श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री सांसद होते हुये भी बनारस को कोई विश्वविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान, कल कारखाना और रोजगार संवर्धन के अवसर नहीं मिल सके। यहां निर्माण के जो काम हुते भी सभी गुजराती कंपनियों के हांथ में रहे, स्मार्ट सिटी के भी सारे काम उन्हीं के हांथ हैं। यहां तक कि मोदी जी का पूरा चुनावी एवं राजनीतिक प्रबंधन भी गुजरात के लोग ही करते हैं। किसी स्थानीय व्यक्ति पर उनका भरोसा नहीं। अतः देश भर में चल रहे बदलाव के आलम में बनारस के मतदाता भी बदलाव और अपने बीच के राजनीतिक कार्यकर्ता को चुनें।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)