•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Varanasi Cantt MLA Saurabh Srivastava s arrogance did not work till today the mini tubewell could b

वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव का बड़बोलेपन नही आया काम..आज तक चालू हो पाया मिनी ट्यूबवेल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी कैंट विधानसभा 390 क्षेत्र के रानीपुर मोहल्ले में पूर्व विधायक डॉ श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव द्वारा पिछले कई वर्षों से पानी पीने के लिए मिनी ट्यूबेल का उद्घाटन हुआ था

आज यह ट्यूबेल लोगों को पानी नहीं पिला सका इस भीषण गर्मी के दिनों में कई बार शिकायत के बावजूद भी वर्तमान विधायक सौरव श्रीवास्तव द्वारा इसीलिए मिनी ट्यूबवेल के मरम्मत के संदर्भ में उसे संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है

यह बहुत अफसोस का विषय है केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा पानी पीने के लिए अत्यधिक बजट भेजा जा रहा है इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के कारण जनता को इस भीषण गर्मी में पानी जैसी व्यवस्था से दूर होना पड़ रहा है देखना है कब तक वर्तमान विधायक और पार्षद का ध्यान जनहित के कार्यों की तरफ पड़ता है।

वही देखा जाए तो सौरभ श्रीवास्तव के विकाश के बड़े बड़े वादे लेकिन आज तक विकास के नाम पर क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कार्य नही किया गया

स्वराज संस्था के अध्यक्ष विकाश चन्द्र तिवारी ने कहा कि अगर जल समस्याओं का निस्तारण नही किया गया तो हम सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)