वाराणसी मंडल को सात कार्यकुशलता शील्ड प्राप्त हुई रेलअधिकारियों एवं कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त हुआ


वाराणसी मंडल को सात कार्यकुशलता शील्ड प्राप्त हुई रेलअधिकारियों एवं कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त हुआ
वाराणसी सिटी स्टेशन को बी श्रेणी में सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन की ट्राफी प्राप्त हुई*_
_*बलिया स्टेशन को विशिष्ट श्रेणी में द्वितीय सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन का पुरस्कार*_
_*बलिया स्टेशन के तीन कर्मचारियों को महाप्रबंधक पुरस्कार*_
_*15159/15160 छपरा- दुर्ग एक्सप्रेस को सर्वाधिक व्यवस्थित साफ-सुथरा रेक शील्ड*_
_*कोचिंग डिपो अधिकारी/छपरा श्री सैलेश कुमार सिंह समेत चार कर्मचारियों को महाप्रबंधक पुरस्कार*_
वाराणसी, 19अप्रैल, 2022; पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा, सुरक्षा, समय पालन, दुर्घटना बचाने, रेल राजस्व वृद्धि सहित रेल परिचालन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले वाराणसी मंडल के 22 रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अनुपम शर्मा 19 अप्रैल, 2022 को नवनिर्मित प्रेक्षागृह, गोरखपुर में अपराह्न 02.00 बजे से आयोजित 67 वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह-2022 में नगद पुरस्कार, पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वाराणसी मंडल को अन्तर्मण्डलीय परिचालन कार्यकुशलता शील्ड , अन्तर्मण्डलीय लोको(परिचालन) कार्यकुशलता शील्ड ,अन्तर्मण्डलीय यांत्रिक (सवारी एवं मालडिब्बा) कार्यकुशलता शील्ड ,अन्तर्मण्डलीय इंजीनियरिंग कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय सुरक्षा कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय कार्मिक कार्यकुशलता शील्ड एवं अन्तर्मण्डलीय कर्षण वितरण शील्ड मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय एवं शाखाधिकारियों को प्रदान किया । इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के बलिया स्टेशन को विशिष्ट श्रेणी में द्वितीय सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन का प्रमाण-पत्र एवं रु 15000 नगद, 15159/15160 छपरा- दुर्ग एक्सप्रेस को सर्वाधिक व्यवस्थित साफ-सुथरा रेक शील्ड प्रमाण-पत्र एवं रु 25000 नगद तथा वाराणसी सिटी स्टेशन को (बी श्रेणी) सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन की ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं रु 15000 नगद का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है ।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय, मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ श्रीमती मोनिका अग्निहोत्री एवं मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर श्री आशुतोष पंत समेत मुख्यालय एवं तीनों मंडलों के वरिष्ठ अधिकारीगण, पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के परिजन एवं अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे।
वाराणसी मंडल के व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के नाम निम्नलिखित हैं-
1. श्री रतनदीप गुप्ता, मंडल परिचालन प्रबन्धक/वाराणसी
2. श्री राम नागेन्द्र सिंह, मंडल विद्युत इंजीनियर/सामान्य, वाराणसी
3. श्री सैलेश कुमार सिंह, कोचिंग डिपो अधिकारी/छपरा
4. श्री गौरव गुप्ता,उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण,वाराणसी
5. श्री अंकित श्रीवास्तव,मंडल विद्युत इंजीनियर/टी आर डी,वाराणसी
6. श्री चन्द्रशेखर सिंह, स्टेशन अधीक्षक/छपरा ग्रामीण
7. श्री अनिल कुमार, गार्ड पैसेंजर/गोरखपुर पूर्व
8. श्री सर्वेश चन्द्र दूबे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, बनारस
9. श्री विवेक नन्दन, कार्यपालक इंजीनियर/निर्माण, बलिया
10. श्री विपिन कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/(कार्य) निर्माण, बलिया
11. श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पी.वे.(निर्माण), वाराणसी
12. श्री दीनानाथ शर्मा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर /पी.वे. (निर्माण), बलिया
13. श्रीमती कल्पना तिवारी, वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वाराणसी
14. श्री हरेन्द्र कुमार यादव, एम.सी.एम., अधीन सीनियर से इंजीनियर/सिगनल, छपरा
15. श्री थादेयुस डुंगडुंग, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, मंडल कार्मिक कार्यालय, वाराणसी
16. श्री राम किशुन यादव, लोको पायलट/माल, डीजल लॉबी, वाराणसी
17. श्रीमती संगीता कुमारी, लाइन क्लीयर पोर्टर, छपरा
18. श्री जय प्रकाश नारायण,ट्रैक मेंटेनर-अधीन SSE/पी.वे.,गाजीपुर सिटी
19. श्री सोनू यादव, ट्रैक मेंटेनर- अधीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पी.वे., वाराणसी
20. श्री संदीप सिंह, ट्रैक मेंटेनर- अधीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पी.वे., वाराणसी
21. श्री शम्भू शरण सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पी.वे. (निर्माण), गाजीपुर सिटी
22. श्री निरंजन कुमार, कांटावाला, छपरा
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी

वाराणसी मंडुआडीह पुलिस समय से नही पहुचती

Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal visited and inspected the Shri Kashi Vishwanath Temple in view of the month of Shravan While briefing the policemen instructions were given to address the visitors as Sir or Madam and provide t

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
