•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Varanasi Hon ble Railway Minister of Bangladesh Nurul Islam Sujan reached Banaras station in the eve

वाराणसी बांग्लादेश के माननीय रेल मंत्री नुरुल इस्लाम सुजान का अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर सायँ बनारस स्टेशन पहुँचे

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी बांग्लादेश के माननीय रेल मंत्री नुरुल इस्लाम सुजान का अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर सायँ बनारस स्टेशन पहुँचे

बांग्लादेश के रेल मंत्री श्री नुरुल इस्लाम सुजान भारत के सात दिवसीय दौरे पर हैं । आज रेल मंत्री श्री इस्लाम दोपहर में विशेष ट्रेन से रायबरेली से रवाना होकर बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म 08 पर शाम 6:30बजे उतरे। रेलमंत्री बांग्लादेश के आगमन के अवसर पर उनकी अगवानी करते हुए    श्री रामाश्रय पाण्डेय/मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन,पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे के  वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे। रेल मंत्री श्री नुरुल इस्लाम ने अपने  आगमन के साथ ही अपने दस सदस्यीय दल को लेकर  बनारस स्टेशन के भव्य स्वरूप,स्टेशन के इन्फ्रास्ट्रक्चर, विश्वस्तरीय  साज-सज्जा एवं यात्री सुख-सुविधाओं का अवलोकन किया और सराहना की ।
बांग्लादेश के रेल मंत्री रेल पटरियों के मानीटरिंग के लिए बने विशेष निरीक्षण यान से लखनऊ से रायबरेली तदुपरांत बनारस पहुँचें। इस दौरान उन्होंने भारतीय रेलवे के ट्रैक मेंटेनेंस, परिचालन एवं सिगनल तकनीकी का संज्ञान लिया और रेल कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का अध्ययन किया।  कल रेल मंत्री बनारस लोको मोटिव वर्कशॉप का निरीक्षण करेंगे और बांग्लादेश की आवश्यकताओं एवं गेज मानकों के अनुसार इंजन के उत्पादन के सम्बंध में अधिकारियों से विमर्श करेंगे। इसी क्रम में कल 31मई,2022 को दोपहर  रेल मंत्री के  दल के कुछ सदस्य गण बनारस स्टेशन पर (ARME) दुर्घटना राहत मेडिकल यान का निरीक्षण कर भारतीय रेलवे की दुर्घटना एवं चिकित्सा राहत व्यवस्था देखेंगे। 

*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)