वाराणसी पत्रकार प्रतिनिधि मंडल ने नवागत सीओ सदर से किया शिष्टाचार मुलाकात दी बधाई


वाराणसी पत्रकार प्रतिनिधि मंडल ने नवागत सीओ सदर से किया शिष्टाचार मुलाकात दी बधाई
पत्रकार व पुलिस एक सिक्के दो पहलू होते है,समस्त पुलिसकर्मी व पत्रकार सामंजस्य स्थापित कर करे एक दूसरे का सहयोग...विदुष सक्सेना
*रोहनिया/-ग्रामीण क्षेत्र का पत्रकार प्रतिनिधि मंडल विकास श्रीवास्तव के नेतृत्व में नवागत सीओ सदर विदुष सक्सेना से उनके कार्यालय राजातालाब तहसील प्रांगण में शिष्टाचार मुलाकात कर शुभकामनाएं व बधाई दिया ततपश्चात विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र में ब्याप्त जन समस्याओं,पुलिसकर्मियों के ब्यक्तिगत ब्यवहार,बगैर दोषी लोगो को दोषी बनाकर उसे जबरन जेल भेजना इत्यादि अन्य विषयों पर वार्तालाप किया।मुलाकात करने वालो में प्रमुख रुप से विकास श्रीवास्तव,रमेश कुमार शर्मा,उपेंद्र उपाध्याय,मुस्ताक आलम,राहुल सिंह,आजाद खान,अश्विनी सिंह चौहान आदि लोग रहे।
रिपोर्ट- कमलेश गुप्ता. संवाददाता थाना रोहनिया. वाराणसी