•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Varanasi Kent and Chetganj Police sealed the end of one crore sixty two lakh fifty two thousand five

वाराणसी केंट व चेतगंज पुलिस ने नीलगिरी इंफ्रासिटी फ्राड कम्पनी का एक करोड़ बासठ लाख बावन हज़ार पाँच सौ रूपये की समाप्ति की सील

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

थाना सिगरा व चेतगंज पुलिस द्वारा नीलगिरी इन्फ्रासिटी फ्राड से सम्बन्धित अभिय्क्त प्रदीप यादव व विकास सिंह के विरूद्ध गैगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत उनके आपराधिक कृत्यों से एकत्रित की गई
सम्पत्ति कीमत करीब 1,62,52,500/ - रूपये को कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही गयी।
श्रीमानू पुलिस आयक्त कमिश्रेट वाराणसी श्री ए. सतीश गणेश द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियं्रण बनाये रखने हेतु चलायेये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा एवं चेतगंज द्वारा मय फोर्स के थाना चेतगंज में नीलगिरी प्रकरण से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग मु०आसं० 238/2021 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट के
अभियुक्तगण 
(1) प्रदीप यादव पुत्र भैरव नाथ यादव निवासी E-5621- D जद्मंडी मीरबाग थाना लक्सा कमिश्रेरट वाराणसी व 
(2) विकास सिंह पत्र रविकान्त सिंह निवासिनी 11 संकुल विला, महाराजानगर, तुलसीपुर महमूरगंज थाना भेलूपुर कमिश्रेट वाराणसी, जो
(प्रदीप यादव व विकास सिंह) वर्तमान में जिला जेल वाराणसी में निरूद्ध हैं, इनके व इनके साथियों द्वारा नीलगिरी कम्पनी बनाकर जनता के व्यक्तियों से जमीन/प्लाट के नाम पर तथा गोल्डेन स्काई ट्र एवं ट्रेवेल्स स्कीम के तहत 15 माह में पैसा डबल करने का लालच देकर
करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी की गयी तथा उनके द्वारा इस प्रकार की धोखाधड़ी कर करोड़ों की सम्पत्ति एकत्रित की गई। उनके आपराधिक कृत्यों से एकत्रित की गयी अचल सम्पत्ति कीमत करीब 1,62,52,500/- रूपये को पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्रेरेट वाराणसी के आदेश के क्रम में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कर्क करते हुए जब्तीकरण की
कार्यवाही की गयी।
अभियुक्तगण का विवरण-
प्रदीप यादव पुत्र भैरव नाथ यादव निवासी E-5621- D जद्दमंडी मीरबाग थाना
लक्सा कमिश्नेरेट वाराणसी।
*विकास सिंह पुत्र रविकान्त सिंह निवासिनी 11 संकुल विला, महाराजानगर, तुलसीपुर महमूर्गंज थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
कुर्क की गई 

संपत्ति का विवरण:- ग्राम डांडी परगना मवई तहसील पं0 दीनदयाल नगर जनपद चंदौली में स्थित भूमि-
1. प्रदीप यादव उपरोक्त की भूमि- (i) गाटा सं० 164 रकबा 0.361 हे।, (i) गाटा सं0 1462 रकबा 0.210 हे0, (i ) गाटा सं0 165 रकबा 0.401 हे), (iv) गाटा सं0 148 रकबा 0.190 हे।, (v) गाटा सं0 156 रकबा 0.295 हे), (vi) गाटा सं0 307/2 रकबा 0.062, (vii) गाटा सं) 148/1 रकबा 0.094, (vi) गाटा सं० 149/1 रकबा 0.077, (ix) गाटा सं0 148/2 रकबा 0.0283 व (x) गाटा सं० 149/2 रकबा 0.073 - कुल कीमत करीब 1,53,45,000/- रूपये (एक करोड़ तिरपन लाख पैंतालिस हजार रूपये)
2. विकास सिंह उपरोक्त की भूमि- गाटा संख्या 165 रकबा 0.121 हे० कीमत करीब 9,07500/- रूपये (न लाख सात हजार पाँच सौ रूपये)
कुल कुर्क की गई सम्पत्ति- 1,62,52,500/-रूपये (एक करोड़ बासठ लाख बावन हज़ार पाँच सौ रूपये)
पुलिस टीम का विवरणः-
प्र०नि0 सिगरा श्री धनन्जय कुमार पाण्डेय मय फोर्स
प्र०नि० चेतगंज श्री राजेश कमार सिंह मय फोर्स
सोशल मीडिया सेल
पलिस आयक्त,
वाराणसी।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)