वाराणसी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी ने हर घर झंडा कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी वाराणसी राकेश सिंह को सौपा 1100 तिरंगा झंडा


वाराणसी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी ने हर घर झंडा कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी वाराणसी राकेश सिंह को सौपा 1100 तिरंगा झंडा
अपने राष्ट्रीय सोच के अनुरूप राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी पिछले सप्ताह ही वाराणसी के समस्त ब्लाक इकाइयों के माध्यम से 4500 तिरंगा झंडा खंड शिक्षाधिकारियों को सौंप चुका है ||
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का मानना है कि हर घर झंडा कार्यक्रम से राष्ट्र गौरव एवं देशभक्ति के भाव का जन जन के मन होगा सृजन
वाराणसी :- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी का प्रतिनिधिमंडल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय शेखर के नेतृत्व में 8 अगस्त सोमवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राकेश सिंह को उनके कार्यालय पर पहुंचकर 1100 तिरंगा झंडा सौंपकर हर घर झंडा कार्यक्रम का किया समर्थन |
कार्यकारी जिला अध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि हर घर झंडा कार्यक्रम की सफलता के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी ने 5 हजार तिरंगा झंडा बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी को उपलब्ध कराने के अपने संकल्प के क्रम में पिछले सप्ताह ही अपने ब्लाक कार्यकारिणी के माध्यम से खंड शिक्षाधिकारियों को 4500 तिरंगा झंडा उपलब्ध करा दिया है। इन सभी तिरंगा झंडा को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी ने अपने पदाधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराये गये सहयोग से खरीदकर विभाग को उपलब्ध करा रहा है |
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने के दौरान प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय के साथ कार्यकारी जिलाध्यक्ष ज्योति प्रकाश,जिला महामंत्री आनंद कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष राजन सिंह,रमा रुखैयार,आशा पाठक, गोपेश यादव, शशिभूषण त्रिपाठी, संजीव त्रिपाठी, आशुतोष पाण्डेय, प्रशांत मोहन गिरी, अरविंद द्विवेदी, पवन सिंह, मुकुल सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे ||
रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
चन्दौली चहनियां में आईटी के अंबुज मिश्र 80 प्रतिशत, कम्प्यूटर साइंस के अक्षवि सिंह को 78 प्रतिशत व सिविल इंजीनियर के विनीत पाण्डेय को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ
