•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Varanasi On the occasion of World No Tobacco Day an awareness program was organized by the Institute

वाराणसी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर नई सुबह मानसिक एवं व्यवहार विज्ञान संस्थान खनाव वाराणसी द्वारा 34वीं वाहिनी पी०एoसी० पुलिस बल भुल्लनपुर वाराणसी के प्रांगण में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी:- विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर नई सुबह मानसिक एवं व्यवहार विज्ञान संस्थान, खनाव, वाराणसी द्वारा 34वीं वाहिनी पी०एoसी० पुलिस बल, भुल्लनपुर, वाराणसी के प्रांगण में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान के निदेशक एवं मनोचिकित्सक डा० अजय तिवारी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का पी०एoसी0 के जवानों एवं अधिकारियों में प्रस्तुत किया गया।

डाo तिवारी ने कहा कि तम्बाकू का सेवन करने वाला व्यक्ति आत्म हानि एवं पर हानि दोनों ही उत्पन्न करता है। यह स्वयं एवं समाज के लिए अपराध बोध है। तम्बाकू का सेवन करने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ आपने परिवार, समाज एवं पर्यावरण का भी अहित करता है। इसलिए तम्बाकू का सेवन न करना ही खुद के लिए एवं समाज के लिए उपयुक्त होता है। डा० तिवारी ने 34वीं वाहिनी पी0एoसी० की कार्यक्रम में उपस्थित जवानों एवं अधिकारियों को एक साथ आज के दिन से तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलायी।

संस्थान के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूकता का संदेश दिया। 34वीं वाहिनी पीoएoसी0 के सेनानायक डा० राजीव नारायण मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि तम्बाकू स्वयं को, परिवार को, समाज को एवं पर्यावरण को एक साथ हानि पहुँचाता है। इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वर्ष तम्बाकृ निषेध दिवस के साथ पर्यावरण संक्षण का भी विषय जोड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत में बहुतायत लोग केवल तम्बाकू का सेवन करके आकस्मिक मौत के शिकार हो जाते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुराग तिवारी (आजाद), गौरव चक्रवर्ती, नेहा तिवारी, प्रीती सिंह, रवि कान्त, प्रभलीन कौर चावला के साथ इंस्पेक्टर गौरव सिंह, सूबेदार रण्जीत तिवारी एवं अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)