Varanasi Railway Protection Force North Eastern Railway makes constant efforts to provide security t
वाराणसी रेलवे सुरक्षा बल पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा टिकटो के अवैध धन्धों में लिप्त लोगों एवं अवैध सामानों की धर पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है


Varanasi ki aawaz
वाराणसी रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, टिकटो के अवैध धन्धों में लिप्त लोगों एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है
इसी क्रम में 23 मई, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल, कप्तानगंज द्वारा गाड़ी सं. 15273 में 120 बोतल, रेलवे सुरक्षा बल, छपरा द्वारा छपरा कचहरी के यात्री प्रतीक्षालय से 1212 बोतल तथा रेलवे सुरक्षा बल, मऊ द्वारा गाड़ी सं. 15018 से 120 बोतल अवमानक पानी लावारिस हालत में जप्त कर संबंधित पोस्ट पर जमा कराया गया।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
