वाराणसी राष्ट्र आराधन का आयोजन सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल बाबतपुर में संपन्न हुआ


आज भारत विकास परिषद काशी प्रांत द्वारा 11 अक्टूबर 2023 को प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता
वाराणसी राष्ट्र आराधन का आयोजन सेठ एम०आर० जैपुरिया स्कूल, बाबतपुर में संपन्न हुआ।
काशी प्रांत के 18 शाखाओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभागन किया।
काशी प्रांत के अंतर्गत 10 जिलों की शाखाओं ने अपने अपने क्षेत्र के विभिन्न स्कूल में जाकर इस प्रतियोगिता को संपन्न कराया। विभिन्न शाखाओं के विजेता टीम प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में प्रतिभागन करती हैं।
प्रांत स्तर पर विजयी टीम रीजन स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
यह प्रतियोगिता हिंदी व संस्कृति दो भाषाओं में होती है। हिंदी में प्रथम स्थान सिल्वर ग्रोव पब्लिक स्कूल (वरुणा शाखा) व संस्कृत में प्रथम स्थान संत अतुलानंद कन्वेंट स्कूल कोईराजपुर, वाराणसी (सृजन शाखा)का रहा। हिंदी व संस्कृत दोनों भाषाओं की प्रतियोगिता को मिलाकर सिल्वर ग्रोव पब्लिक स्कूल (वरुणा शाखा) सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया व रिजनल प्रतियोगिता में काशी प्रांत का प्रतिनिधित्व करेगी।
उक्त प्रतियोगिता में उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर ए०के०त्यागी, कुलपति, काशी विद्यापीठ ने छात्रों के मध्य राष्ट्र प्रेम व संस्कार प्रसारित करने हेतु भारत विकास परिषद को साधुवाद दिया वह कहा कि आज के विषम परिस्थितियों में यह बहुत ही आवश्यक है।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में दीपक कुमार बजाज चेयरमैन, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल बनारस ने अपना आशीर्वचन दिया व बच्चों को अनको प्रेरणास्पद कहानियों के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
उक्त अवसर पर भारत विकास परिषद के नेशनल वाइस चेयरमैन संपर्क ब्रह्मानंद पेशवानी जी रीजनल महासचिव नवीन श्रीवास्तव जी रीजनल सचिव संस्कार अशोक अग्रवाल जी प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण पटेल जी व अन्य दायित्वधारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव रवि प्रकाश जायसवाल एवं प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख (समूह गान) राजेश सोनी जी ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन प्रांतीय वित्त सचिव राकेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

चन्दौली चहनियां में आईटी के अंबुज मिश्र 80 प्रतिशत, कम्प्यूटर साइंस के अक्षवि सिंह को 78 प्रतिशत व सिविल इंजीनियर के विनीत पाण्डेय को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ
