वाराणसी शैलेन्द्र सिंह पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद ने आज माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजकर सादर सहित आग्रह किया


वाराणसी शैलेन्द्र सिंह पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद ने आज माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजकर सादर सहित आग्रह किया
कि 20 मई 2021 को ग्राम फुलवरिया वाराणसी निवासी सुजीत कुमार पुत्र सेवालाल का मकान अत्यधिक बारिश होने के कारण गिर गया था जिसमें सुजीत कुमार के साथ साथ उसकी पत्नी ललिता देवी घायल हो गई थी और 5 वर्ष के पुत्र राजकुमार की मृत्यु हो गई थी और घटना के कुछ दिन पश्चात दूसरे बेटे सौरभ की भी मृत्यु हो गई थी जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को दो लाख मुआवजा देने की बात कही थी जिसे अब तक जिला प्रशासन द्वारा पूरा नहीं किया गया।
शैलेन्द्र सिंह ने पत्र में लिखा है कि सुजीत कुमार स्वयं व पत्नी ललिता देवी एवं दूसरे पुत्र सौरभ भी उस हादसे में घायल हो गए थे।
*मान. मुख्यमंत्री जी मकान गिरने का कारण सेतु निगम द्वारा मकान के पास अत्यधिक गहरा गड्ढा खोदना भी था जिसको स्थानीय समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।*
*आदरणीय मुख्यमंत्री जी पीड़ित परिवार के साथ 21 जुलाई 2022 को एडीएम प्रोटोकॉल/जिलाधिकारी वाराणसी को रायफल कलब में पत्रक दिया था लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।*
उल्लेखनीय है कि उक्त हादसे के बाद जिला प्रशासन वाराणसी द्वारा पीड़ित के परिवार को ₹ 02 लाख आर्थिक सहायता धनराशि देने की घोषणा की गई थी, परन्तु दुसरे बच्चे के भी पन्द्रह दिन बाद हास्पिटल में मृत्यु हो जाने के बावजूद अब तक जिला प्रशासन द्वारा अपनी घोषणा को पूरा करने की कोई पहल नहीं की गई। इस घटना को घटित हुए ड़ेढ वर्ष से अधिक का समय हो गया है और प्रशासनिक घोषणा के बावजूद पीड़ित परिवार को राहत नहीं पहुंची।
*उल्लेखनीय है कि पीड़ित परिवार ने 25 मई 2021 को आपको भी पत्र लिखकर उक्त घटना के बाद प्रशासनिक घोषणा पूरी नहीं होने से जुड़ी आपनी पीड़ा बताई और इस मामले को आपने अपने संज्ञान में भी लिया। बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इन सबके बावजूद अब तक न तो जिला प्रशासन के द्वारा और न ही आपके के कार्यालय द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की घोषित धन राशि मिल पाई है।*
उक्त संदर्भ में मैं आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है। अतः जिला प्रशासन द्वारा जो सहायता धनराशि पीड़ित परिवार को देने की घोषणा की गई थी, यदि पीड़ित परिवार को मिल जाती है तो उनकी हादसे से उत्पन्न कठिन परिस्थितियों को थोड़ी राहत मिलेगी।
*परिवार में उक्त हादसे से दो मौतें हुई थीं, इसलिये न्यायसंगत रूप से परिवार 04 लाख रूपए के राहत मुआवजे का हकदार है।*
अतः मैं आपसे सविनय निवेदन करता हूं कि आप पीड़ित परिवार को लंबे समय से लंबित उक्त राहत मुआवजा धनराशि जल्द से जल्द प्रदान कराने की कृपा करें। इस कल्याणकारी कृपा से कष्ट में जी रहा पीड़ित परिवार आपका आभारी होगा।
सादर सहित आग्रह
संलग्न पत्रावलियां