•   Thursday, 24 Apr, 2025
Varanasi Trinity Multistate Cooperative Credit Society Limited scam is not being processed even afte

वाराणसी ट्रिनीटी मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड घोटाला नही हो रही कार्यवाही दर्जनों मुकदमे होने के बाद भी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी ट्रिनीटी मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड घोटाला: नही हो रही कार्यवाही दर्जनों मुकदमे होने के बाद भी

 

वाराणसी: पिछले अंक दिनांक 05 अप्रेल को हमने " 5 करोड़ का घोटाला कोऑपरेटिव बैंक द्वारा हुआ उजागर जब लोगो ने अपना पैसा मांगना किया  शुरू" नाम से को-ओपरेटिव सोसायटी के भंडाफोड़ कर बताया था कि  लखनऊ में भी लाखों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

लखनऊ में कोर्ट के आदेश पर ट्रिनिटी मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया. कंपनी पर निवेश के नाम पर लोगों का लाखों रुपया हड़पने का आरोप है.
लखनऊ: कोर्ट के आदेश के बाद ट्रिनिटी मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी के खिलाफ विकास नगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया. आरोप है कि कंपनी ने निवेश के नाम पर लोगों की खून पसीने की कमाई हड़प ली. इसकी शिकायत संत कबीर नगर निवासी अहमद हुसैन ने पहले विकास नगर थाने में की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके साथ निवेश के नाम पर 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई. पुलिस ने जब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो वो कोर्ट चले गए. इसे लेकर कोर्ट ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और मामले की जांच शुरू की. अहमद हुसैन ने बताया कि विकास नगर में ट्रिनिटी मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी का कार्यालय है. उनको सोसाइटी में आरडी, एफडी, दैनिक जमा योजना सहित कई योजनाओं के तहत लोगों से निवेश कराने के लिए मगहर ब्रांच का कलेक्शन एजेंट बनाया गया था. सोसायटी ने ऐसे ही कई जिलों में ब्लॉक स्तर पर एजेंट बनाए थे. कंपनी ने लोगों से अलग-अलग योजनाओं में पैसा निवेश कराया. अहमद हुसैन ने कहा कि उनसे भी 24 लाख रुपये निवेश के नाम पर लिए गए. इसके बदले में सोसाइटी की तरफ से उन्हें रसीद व अन्य दस्तावेज दिए गए. आरोप है कि निवेश की अवधि पूरी होने के बाद भी उन्हें रुपया वापस नहीं लौटाया गया. उन्होंने जब सोसाइटी से संपर्क किया तो सोसायटी के कर्मचारियों ने टालमटोल शुरू कर दी. उसके कुछ दिनों बाद सोसाइटी ने रुपया देने से साफ इनकार कर दिया. अहमद हुसैन ने बताया कि जब उन्होंने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो उन्हें धमकी दी गई. इंस्पेक्टर विकासनगर आनंद कुमार तिवारी का कहना है कि अहमद हुसैन ने कोर्ट में केस दायर किया था. उसके बाद ही कोर्ट ने आदेश दिया. आदेश के अनुसार ट्रिनिटी मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी पर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सोसायटी के एमडी रामकेश शर्मा, माया त्रिवेदी, प्रशांत रंजन श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, गोपाल सिंह, संतोष अग्रहरि, अनूप शर्मा, अरविंद पांडे, विजय शंकर गुप्ता, शकुंतला, बजरंगी पाठक और अरुण कुमार शर्मा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने बताया की मामले की जांच की जा रही है. साक्ष्य सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
    लोगो के करोड़ो रूपये हजम करने वाली कम्पनी /सोसायटी ट्रिनीटी मल्टीस्टेट को-ओपरेटिव क्रेडिट सोसायटी किस तरह से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत सरकार के कृषि मंत्रालय से सम्बध्द बता सोसायटी के प्रमुख अरुण शर्मा व उनकी टीम लखनऊ से सन 2013 से लगातार कार्य कर रही थी लेकिन सन 2020 से सोसायटी ने मैच्यूरिटी पूरी होने पर भी लोगो का पैसा देना बंद कर दिया ।
     वाराणसी में भी इसकी जोनल शाखा खोली गई थी जिसमे वाराणसी के कई शाखाओं के मिलाकर 5 करोड़ से ज्यादा निवेशकों ने अपना धन लगाया है अब वहाँ के व सभी अभिकर्ताओं   व निवेशकों द्वारा जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि सभी के साथ धोखा हुआ है लखनऊ के विकास नगर थाने से लेकर अलीगढ़, हरियाणा, कानपुर, गोरखपुर सहित अन्य जगहों पर भी सोसायटी के प्रमुख व उनकी टीम पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हो चुके है जिसमे कुछ मुकदमे कोर्ट के आदेश से भी दर्ज हुये है वाराणसी में भी मुकदमे दर्ज कराने की कवायत चल रही हैं लेकिन अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नही किया जा सका है ।
      यहाँ के कार्य करने वाले जब लखनऊ जाते है तब उन्हें तारीख नाम का लॉलीपॉप दिया जाता है लेकिन अभी तक ऐसे में किसी भी वाराणसी के निवेशक का पैसा नही मिला है,निवेशक के साथ ही ऑफिस का किराया व ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन तक नही मिला है जो कि यहाँ के जोनल मैनेजर आजाद मौर्य का कार्य था कितने लोगों का पासबुक ,व कागजात तक गायब कर दिया गया है गुस्साये निवेशक अब आंदोलन के राश्ते पर तैयार है व अभिकर्ताओ को समझ ही नही आ रहा है वे किसके पास जाये आगे की उपडेट अगले अंक में प्रकाशित की जाएगी।

रिपोर्ट-अनुराग पाण्डेय. मंडुआडीह
Comment As:

Comment (0)