वाराणसी यूनियन बैंक ब्रांच दादुपुर मतलब समस्याओं का ब्रांच


वाराणसी यूनियन बैंक ब्रांच दादुपुर मतलब समस्याओं का ब्रांच
वाराणसी कपसेठी थाना के अन्तर्गत दादुपुर धौकलगंज में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शाखा है जो बर्तमान समय में कार्पोरेशन बैंक व आंध्रा बैंक को मर्ज कर दिया गया है इस बैंक में देखने को सात सीट है लेकिन 11.30तक सिर्फ दो ही कर्मचारी बाकी सीटें खाली रहती है। लगन व विवाह में आम आदमी परेशान हैं अपने पैसे की इन्क्वायरी कोई किया तो मानो अपराध कर दिया हो।
एक ग्राहक पासबुक के लिए परेशान इसी बैंक के खाते दार शिव चरण पाल यहां की दुर्व्यवहार से पीड़ित हैं , दादुपुर महीन निवासी आनंद पति मिश्र ने अव्यवस्था से परेशान होकर ए. टी.एम.को बन्द करने की दरखाश दे डाली है, गांव के ही मनीष मिश्रा 10दिन से पासबुक को लेकर परेशान हैं।
जहां एक तरफ भारत सरकार आम आदमी के समस्या दूर करने के लिए बड़े बड़े दावा कर रही है वहीं जमीनी पटल पर आम आदमी सिर्फ पैसे निकालने के लिए धूप की लफेड़े खा रहा है।

वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
