•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Varanasi aware of health and cleanliness on the occasion of International Adolescent Day

वाराणसी अंतरराष्ट्रीय किशोरी दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए जागरूक

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अंतरराष्ट्रीय किशोरी दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए जागरूक

करने के लिए।ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन की सचिव मधु श्रीवास्तव एवं मां अन्नपूर्णा महिला सेवा समित  की अध्यक्ष रीता बजाज द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में जाकर स्त्री एवं किशोरियो को उन चार दिनो के बारे मे  जानकारी दी गई। लापरवाही करने की वजह से उनसे होने वाली बीमारियो के बारे मे जानकारी दी गई। पौष्टिक आहार  लेने के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक  रहने के लिए  कहा गया उन सभी लोगो को निःशुल्क  पैड वितरित  किया गया।संस्था की सदस्य रेनू जयसवाल, प्रेमलता,सुधा श्रीवास्तव, पूजा,आरती वंदना आदि लोग  मौजूद रही प्रदेश अध्यक्ष रीता बजाज मां अन्नपूर्णा महिला सेवा समिति प्रदेश सचिव मधु श्रीवास्तव ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)