Varanasi commissioner Kotwali Trilochan Tripathi and station in charge Adampur provided loudspeakers
आयुक्त कोतवाली श्री त्रिलोचन त्रिपाठी तथा थाना प्रभारी आदमपुर द्वारा थाना क्षेत्र आदमपुर अंतर्गत पंडित नेहरू बालिका विद्यापीठ के प्राचार्य को लाउडस्पीकर प्रदत्त किया
.jpg)

Varanasi ki aawaz
कार्यालय पुलिस उपायुक्त काशी जोन, पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी।
विगत दिनों धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर को माननीय
मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार उनका उपयोग शिक्षण संस्थाओं तथा मदरसों में शिक्षा
कार्य में उपयोग किए जाने हेतु दिए जाने के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी-जोन श्री
आर0एस0 गौतम महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 23.05.2022 को सहायक पुलिस
आयुक्त कोतवाली श्री त्रिलोचन त्रिपाठी तथा थाना प्रभारी आदमपुर द्वारा थाना क्षेत्र
आदमपुर अंतर्गत पंडित नेहरू बालिका विद्यापीठ के प्राचार्य को लाउडस्पीकर प्रदत्त किया

वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मुकदमें मे वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
