•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Varanasi famous ND Tiwari murder accused Devendra Narayan Singh alias Munna son of Lalit Singh resid

वाराणसी चर्चित एन डी तिवारी हत्याकाण्ड के अभियुक्त देवेन्द्र नरायण सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र स्व ललित सिंह निवासी अखरी थाना रोहनिया वाराणसी का वाहन सं0 यू.पी 65 डी वाई 3141 महिन्द्रा स्कार्पियों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क जब्तीकरण किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी चर्चित एन डी तिवारी हत्याकाण्ड के अभियुक्त देवेन्द्र नरायण सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र स्व ललित सिंह निवासी अखरी थाना रोहनिया वाराणसी का वाहन सं0 यू.पी 65 डी वाई 3141 महिन्द्रा स्कार्पियों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क जब्तीकरण किया गया


                   पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चर्चित एन0डी0 तिवारी हत्याकाण्ड के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 212/2021 धारा 147,148,149,302,34,504,120बी,307 भा.द.वि, दिनांक 06.04.2021 को पंजीकृत हुआ था । जिसका सफल अनावरण करते हुए अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त देवेन्द्र नरायण सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र स्व. ललित सिंह निवासी अखरी थाना रोहनिया वाराणसी को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही के उपरान्त जेल भेजा गया तथा अभियुक्त उपरोक्त के द्वारा अपराध से अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति के विषय में त्वरित जानकारी कर उसके सम्पत्ति को कुर्क कराने हेतु श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय वाराणसी को पत्राचार कर अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति कुर्क कराने हेतु आदेश प्राप्त किया गया । जिसमें अभियुक्त उपरोक्त के द्वारा अपराधिक तरीके से अर्जित पैसे से वाहन संख्या यू.पी. 65 डी वाई 3141 महिन्द्रा स्कार्पियों जिसकी कुल कीमत 14,00,000 /- रुपया है । उपरोक्त वाहन को कुर्क कराने हेतु श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय वाराणसी से आदेश प्राप्त कर आज दिनांक 01.06.2022 को उपरोक्त वाहन को 14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क/जब्तीकरण किया गया । 
*अभियुक्त देवेन्द्र नरायण सिंह उर्फ मुन्ना द्वारा अपराध से अर्जित अवैध सम्पत्ति का विवरण* –
1 - वाहन संख्या यू.पी. 65 डी वाई 3141 महिन्द्रा स्कार्पियों जिसकी कुल किमती 14,00,000 /- रुपया
*आपराधिक इतिहास*
1 - मु0अ0सं0 212/2021 धारा 147,148,149,302, 34,504 ,120बी ,307 भा.द.वि. थाना रोहनिया , वाराणसी ग्रामीण 
2 - मु0अ0सं0 522/2021 धारा 3(1)गैगेस्टर अधि0 थाना रोहनिया, वाराणसी ग्रामीण । 


*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

रिपोर्ट-कमलेश गुप्ता. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)