वाराणसी संसदीय सीट हॉट सीट बन गयी है पूरे देश की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार है दावेदारी
वाराणसी लोकसभा चुनाव सुरु हुई नामांकन प्रकिया,जाने लोकसभा संसदीय सीट पर कौन प्रत्याशी कब करेगा नामांकन
लोकसभा चुनाव 2024
वाराणसी संसदीय सीट हॉट सीट बन गयी है पूरे देश की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे है,जाने और किस दल,निर्दल प्रत्याशी भी अपना भाग्य इस सीट से आजमा रहे है
वाराणसी लोकसभा चुनाव सुरु हुई नामांकन प्रकिया,जाने लोकसभा संसदीय सीट पर कौन प्रत्याशी कब करेगा नामांकन
वाराणसी देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के 7 वें एवं आखिरी चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए आज 7 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के सबसे हॉट सीट वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा तमाम विपक्ष और निर्दल प्रत्याशी नामांकन करेंगे।
वाराणसी लोकसभा में मुख्य रूप से बीजेपी के अलावा इंडिया गठबंधन से कांग्रेस, बीएसपी और अपना दल कमेरावादी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही तमाम मुख्य राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन की तारीख तय कर ली है। सबसे पहले वाराणसी लोकसभा सीट पर अपना दल कमेरावादी के प्रत्याशी गगन प्रकाश 8 मई को नामांकन करेंगे।
बीएसपी के प्रत्याशी अतहर जमाल लारी 9 मई को तो वही इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय 10 मई को नामांकन करेंगे।
जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को आखिरी दिन नामांकन करेंगे।
हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी पर नामांकन को लेकर प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वाराणसी लोकसभा सीट पर आज से शुरू हुए नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी है। 7 मई से 14 मई तक होने वाले नामांकन को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है। जिला निर्वाचन आयोग ने कलेक्ट्रेड के बाहर बैरिकेटिंग कर रखा है, तो वही पूरे परिसर सीसीटीवी कैमरों के निगरानी में रखा गया है। नामांकन के लिए प्रशासन ने सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक का समय तय किया है।
सातवें चरण के चुनाव के लिए होने वाले नामांकन के लिए 7 से 14 मई तक नामांकन, 15 मई को नामंकन आवेदन की जांच और 17 मई को नाम वापसी की तारीख तय है। वही वाराणसी लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान व 4 जून को सभी लोकसभा सीट के मतदान का परिणाम आना है।
5 विधानसभा के मतदाता करेंगे वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान
वाराणसी जनपद के कुल 8 विधानसभा में 5 विधानसभा के मतदाता वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान करेंगे। जबकि 2 विधानसभा के मतदाता चंदौली और 1 विधानसभा के मतदाता मछलीशहर लोकसभा सीट पर मतदान करेंगे। अधिकारियों के अनुसार वाराणसी लोकसभा सीट पर करीब 19 लाख 62 हजार मतदाताओं को मतदान करना है।
वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी ने तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है, तो वही इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय भी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा से ताल ठोकेंगे।
रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर