वाराणसी थाना बड़ागाँव पुलिस ने 49 आबकारी मुकदमों से सम्बन्धित 1340 लीटर देशी अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5,00,000 रूपये (पाँच लाख रूपये) को नियमानुसार गठ्ठा खुदवाकर गड्डे में डालकर विनष्टीकरण किया गया


वाराणसी थाना बड़ागाँव पुलिस ने 49 आबकारी मुकदमों से सम्बन्धित 1340 लीटर देशी अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5,00,000 रूपये (पाँच लाख रूपये) को नियमानुसार गठ्ठा खुदवाकर गड्डे में डालकर विनष्टीकरण किया गया
माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्राधिकारी बड़ागांव वाराणसी ग्रामीण, आबकारी निरीक्षक रमेश कुमार यादव क्षेत्रीय टीम व थाना प्रभारी बड़ागाँव अश्वनी कुमार चतुर्वेदी व अन्य पंचान की उपस्थिति में आज दिनांक 04.05.2022 को 49 आबकारी मुकदमों से सम्बन्धित 1340 लीटर देशी अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5,00,000 रूपये (पाँच लाख रूपये) को नियमानुसार गठ्ठा खुदवाकर गड्डे में डालकर विनष्टीकरण कर पुनः गड्डे को पाटकर समतलीकरण की कार्यवाही की गयी ।
*पुलिस टीम का विवरण –* 1. श्री मंयक तिवारी प्रशि0 पुलिस उपाधीक्षक सर्किल बडागांव जनपद वाराणसी ग्रामीण 2.श्री अश्वनी चतुर्वेदी प्रभारी निरीक्षक बडागांव जनपद वाराणसी ग्रामीण 3.श्री रमेश यादव आबकारी निरीक्षक जनपद वाराणसी 4.श्री विजय प्रताप सिंह वरिष्ठ उ0नि0 थाना बडागांव जनपद वाराणसी ग्रामीण 5.का0मु0 प्रमोद कुमार मौर्य थाना बडागांव जनपद वाराणसी ग्रामीण।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
