•   Monday, 12 May, 2025
Varanasi police station Chaubepur police arrested accused of cow smuggling Deepak Pathak and Siraj A

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस ने गौ तस्करी करने वाले अभियुक्त दीपक पाठक व सिराज अली को किया गिरफ्तार कब्जे से महिन्द्रा मैजिक पर लदी दो गायों को किया बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस ने गौ तस्करी करने वाले अभियुक्त दीपक पाठक व सिराज अली को किया गिरफ्तार कब्जे से महिन्द्रा मैजिक पर लदी दो गायों को किया बरामद

 

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 16.05.2022 को थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग एवं जुर्म जरायम में मामूर के दौरान सूचना मिली की मैजिक नं0 UP65KT0031 जो ग्राम मोकलपुर से मुस्तफाबाद की तरफ आ रही है। उस पर दो गाय लदी हुई है। वह लोग गायों को काटने के लिए बिहार ले जा रहे हैं । इस सूचना पर विश्वास कर मुस्तफाबाद पुल पर मुस्तफाबाद की तरफ जाने वाले संदिग्ध वाहनो की चेकिंग करते हुए मैजिक वाहन UP65KT0031 से 02 राशि गाय को बरामद करते हुए अभियुक्त 1. दीपक पाठक पुत्र सुशील पाठक निवासी पचराव थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र लगभग 20 वर्ष 2. सिराज अली पुत्र खरपत्तू अली निवासी ग्राम महडौरा थाना बलुआ जिला चन्दौली को पकड़ लिया गया तथा एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 0196/2022 धारा धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

1. दीपक पाठक पुत्र सुशील पाठक निवासी पचराव थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र लगभग 20 वर्ष ।

2. सिराज अली पुत्र खरपत्तू अली निवासी ग्राम महडौरा थाना बलुआ जिला चन्दौली उम्र लगभग 16 वर्ष ।(बाल अपचारी)

3. नन्दलाल पुत्र बब्बन निवासी ग्राम डेरवाकला थाना अलीनगर जनपद चंदौली। (फरार अभियुक्त)

*बरामदगी का विवरण*

1. मैजिक वाहन UP65KT0031 से 02 राशि गाय ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*– 

1. थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण ।

2. उ0नि0 सत्यप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी चांदपुर थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण ।

3. उ0नि0 प्रशिक्षु रोशन कुमार थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण ।

4. हे0का0 दयाशंकर शर्मा थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण ।

5. का0 राहुल कुमार थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण ।

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण।*

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)