वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस ने दो वारण्टी रामधनी उर्फ रामजी राम व पाँचू राम को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस ने दो वारण्टी रामधनी उर्फ रामजी राम व पाँचू राम को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा दिनांक 06.05.2022 को दो नफर वारंटी रामधनी उर्फ रामजी राम व पांचू राम निवासीगण ग्राम बर्थरा खुर्द थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार वारंटियों का विवरण-*
1. रामधनी उर्फ रामजी राम पुत्र स्व0 घमण्डी, राम निवासी बर्थरा खुर्द थाना चौबेपुर वाराणसी।
2. पांचू राम पुत्र रामू राम, निवासी ग्राम बर्थरा खुर्द थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी।
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1. थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण
2. उ0नि0 ओमप्रकाश यादव थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण
3. उ0नि0 प्रशिक्षु अंकित कुमार राय थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण
4. हे0का0 चालक विनीत कुमार तिवारी थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण
5. का0 अनुज कुमार भारती थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण
6. का0 गुलशन कुमार थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
