वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस ने 03 वारण्टी को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस ने 03 वारण्टी को किया गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.05.2022 को वारंटी 1. मु0नं0 181/2019 धारा 12 घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी 1. मो0हसन पुत्र मुख्तार अंसारी निवासी गोला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष 2. मु0नं0 5371/2017 धारा 323/504 भादवि0 से सम्बन्धित वारण्टी रमेश पुत्र सुक्खू राजभर उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम गोपपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी 3. मु0नं0 1235/2012 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी पहलू मुसहर पुत्र स्व0 राम जियावन मुसहर उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी ग्राम अटेसुआ थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
*थाना जन्सा से गिरफ्तार वारंटियों का विवरण-*
1. मो0हसन पुत्र मुख्तार अंसारी निवासी गोला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष ।
2. रमेश पुत्र सुक्खू राजभर उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम गोपपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी।
3. पहलू मुसहर पुत्र स्व0 राम जियावन मुसहर उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी ग्राम अटेसुआ थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ।
*पुलिस टीम का विवरणः-*
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उ0नि0 प्रमोद कुमार मिश्रा, उ0नि0 विपिन कुमार पाण्डेय, उ0नि0 राकेश राय गौतम, का0 ब्रजभूषण यादव, का0 अमित कुमार गौरव, हे0का0 बहादुर यादव, का0 प्रदीप पासवान, हे0का0 मुरारी यादव थाना चोलापुर, वाराणसी ग्रामीण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
