Varanasi police station Jansa police arrested Waranti Ramasare and Umesh Patel


वाराणसी थाना जन्सा पुलिस ने वारण्टी रामआसरे व उमेश पटेल को किया गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जन्सा पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.05.2022 को वारंटी 01.रामआसरे पटेल उम्र करीब 26 वर्ष 02.उमेश पटेल उम्र करीब 23 वर्ष पुत्रगण स्व बनारसी पटेल निवासीगण बेलौडी थाना जन्सा जनपद वाराणसी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार वारंटियों का विवरण-*
1. रामआसरे पटेल पुत्र स्व0 बनारसी पटेल निवासी बेलौडी, थाना जन्सा, जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष।
2. उमेश पटेल पुत्र स्व0 बनारसी पटेल निवासी बेलौडी, थाना जन्सा, जनपद वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष ।
*पुलिस टीम का विवरणः-*
उ0नि0 नवीन कुमार पाण्डेय, उ0नि0प्र0 दिनेश कुमार त्रिपाठी, का0 चन्द्रभानू, का0 राजसेन थाना जन्सा, वाराणसी ग्रामीण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
