वाराणसी थाना जंसा पुलिस ने मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त सतीश पटेल उर्फ पिन्टू को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना जंसा पुलिस ने मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त सतीश पटेल उर्फ पिन्टू को किया गिरफ्तार
कब्जे से 01 अदद साईकिल बरामद*
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 06.05.2022 को थाना जंसा पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 93/22 धारा 457,380,411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सतीश पटेल उर्फ पिन्टू को डेहरी विनायक मोड़ से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की साइकिल DC bike track बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ के दौरान अभियुक्त सतीश पटेल उर्फ पिन्टू उपरोक्त ने बताया कि मेरे द्वारा ही बरेमा गांव के विपिन त्रिपाठी के घर से 90 किलो गेंहू, साइकिल व वाटर कुलेज चुराया था । इसे बेचने जा रहा था तब तक आप लोग पकड लिये। चोरी से सम्बन्धित गेहूँ व कूलर 3000 रु0 मे बेच दिया था तथा 2500 रु0 खाने पीने मे खर्च हो गया शेष 500 रु0 जो मेरे पाकेट से मिला वही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
सतीश पटेल उर्फ पिन्टू पुत्र गुलाब पटेल, निवासी ग्राम कपरफोरवा थाना जन्सा वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष
*बरामदगी का विवरण* –
01 अदद साईकिल, 500 रूपया नगद बरामद।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
उ0नि0 विवेक कुमार पाठक, उ0नि0 राघव राय, उ0नि0प्र0 प्रदीप यादव, का0 पंकज यादव, का0 रोहित सिंह थाना जंसा जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।

वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
