वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने बलात्कार के अभियुक्त विक्कू मिश्रा उर्फ अरूण व जयप्रकाश गुप्ता उर्फ नन्हे को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने बलात्कार के अभियुक्त विक्कू मिश्रा उर्फ अरूण व जयप्रकाश गुप्ता उर्फ नन्हे को किया गिरफ्तार
दिनांक 03.06.2022 को थाना कपसेठी पर वादिनी द्वारा सूचना दिया गया कि विक्कू मिश्रा उर्फ अरूण व जयप्रकाश गुप्ता उर्फ नन्हे मेरे साथ नौकरी दिलाने व शादी का झांसा देकर बलात्कार किया गया है । वादिनी के तहरीर के आधार पर थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 112/22 धारा 376,406,506 भादवि बनाम विक्कू मिश्रा उर्फ अरूण पुत्र महेन्द्र प्रताप मिश्रा निवासी ग्राम बाराडीह पोस्ट बाजार कालिका थाना कपसेठी जनपद वाराणसी व जयप्रकाश गुप्ता उर्फ नन्हे पुत्र स्व0 सुक्खु साव निवासी ग्राम बाजार कालिका थाना कपसेठी जनपद वाराणसी पंजीकृत किया गया । उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु थाना कपसेठी पुलिस द्वारा सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दविश दी जा रही थी ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बड़ागांव व व प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक मयंक तिवारी के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक दिनांक 04.06.2022 को थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना कालिकाधाम चौराहे के पास से अभियुक्तगण विक्कू मिश्रा उर्फ अरूण पुत्र महेन्द्र प्रताप मिश्रा निवासी ग्राम बाराडीह पोस्ट बाजार कालिका थाना कपसेठी जनपद वाराणसी व जयप्रकाश गुप्ता उर्फ नन्हे पुत्र स्व0 सुक्खु साव निवासी ग्राम बाजार कालिका थाना कपसेठी जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. विक्कू मिश्रा उर्फ अरूण पुत्र महेन्द्र प्रताप मिश्रा निवासी ग्राम बाराडीह पोस्ट बाजार कालिका थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र 29 वर्ष ।
2. जयप्रकाश गुप्ता उर्फ नन्हे पुत्र स्व0 सुक्खु साव निवासी ग्राम बाजार कालिका थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र 43 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*– थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, उ0नि0 श्री राजदर्पण तिवारी, हे0का0 संतोष यादव, का0 धनंजय सिंह, का0 लालबहादूर थाना कपसेठी वाराणसी ग्रामींण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
रिपोर्ट-संजय गुप्ता. कपसेठी
वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
