Varanasi police station Phulpur police arrested the wanted accused Arvind Chaurasia Awadhesh Maurya and Prabhunarayan Maurya in the gangster act case


वाराणसी थाना फूलपुर पुलिस नें गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित अभियुक्त अरविन्द चौरसिया अवधेश मौर्या व प्रभुनारायण मौर्या को किया गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.05.2022 को थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त, रात्रिगश्त के दौरान सूचना मिली कि थाना फूलपुर में पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित अभियुक्त करखियाँ में मौजूद हैं जो जौनपुर जाने की फिराक में इस सूचना पर पठान बाबा मोड़ के पास सतर्कता से पहुँचकर घेराबन्दी कर अभियुक्त 1. अरविन्द चौरसिया पुत्र मोहन चौरसिया निवासी ग्राम फूलपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी 02.अवधेश मौर्या पुत्र प्रभूनरायण मौर्या निवासी ग्राम राजपुर थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी 03.प्रभूनरायण मौर्या पुत्र स्व0 राजाराम मौर्या निवासी ग्राम राजपुर थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. अरविन्द चौरसिया पुत्र मोहन चौरसिया निवासी ग्राम फूलपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ।
2. अवधेश मौर्या पुत्र प्रभूनरायण मौर्या निवासी ग्राम राजपुर थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी ।
3. प्रभूनरायण मौर्या पुत्र स्व0 राजाराम मौर्या निवासी ग्राम राजपुर थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी ।
*अपराध विवरण*–
1. मु0अ0सं0 0262/2017 धारा 272 भादवि0 60/63 आबकारी अधिनियम थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0- 0057/2022 धारा 419/420/467/468/471/272 भा0द0वि0 व 60/62/64 आब0 अधि0 थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ।
3. मु0अ0स0- 0205/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*–
प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, का0 नितेश कुमार गौड़, का0 आदित्य कुमार थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
