वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस ने अभियुक्त संजीव कुमार बनवासी को किया गिरफ्तारबकब्जे से चोरी की महिन्द्रा मैजिक पिकअप कि किया बरामद


वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस ने अभियुक्त संजीव कुमार बनवासी को किया गिरफ्तारबकब्जे से चोरी की महिन्द्रा मैजिक पिकअप कि किया बरामद
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.05.2022 को थाना राजातालाब पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग एवं जुर्म जरायम में मामूर के दौरान सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी की मैजिक गाड़ी लिये मातलदेई चौराहे की तरफ से आ रहा है जो अदलपुरा की तरफ जाएगा। इस बात पर विश्वास कर बहोरनपुर चौराहे के पास से चोरी की सफेद रंग की मैजिक के साथ अभियुक्त संजीव कुमार वनवासी पुत्र श्याम लाल वनवासी उम्र करीब 21 वर्ष नि0 गाँव विलार मऊ खानपुर थाना फूलपुर आजमगढ हालपता टुनाई जमुआ थाना राजातालाब वाराणसी को पकड़ लिया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. संजीव कुमार वनवासी पुत्र श्याम लाल वनवासी उम्र करीब 21 वर्ष नि0 गाँव विलार मऊ खानपुर थाना फूलपुर आजमगढ हालपता टुनाई जमुआ थाना राजातालाब वाराणसी ।
*बरामदगी का विवरण*
1. वाहन मैजिक रजिस्ट्रेशन न0 UP 65 DT 9604 चेचिस न0 MA1FA2HRRF6K24839 रंग सफेद महिन्द्रा मैक्सिमो ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*–
उ0नि0 संदीप कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी मातलदेई, थाना राजातालाब, वाराणसी ग्रामीण।
उ0नि0 प्रशिक्षु पवन कुमार यादव, थाना राजातालाब, वाराणसी ग्रामीण।
हे0का0 संजय नाथ, थाना राजातालाब, वाराणसी ग्रामीण।
का0 संतोष कुमार थाना राजातालाब, वाराणसी ग्रामीण।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में सनसनी खेज हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना चितईपुर क्षेत्रांतर्गत कोरियर मैनेजर पर गोली चलाने वाला अभियुक्त जनपदीय एसओजी व थाना विलईपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
