वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस ने चोरी एक अदद स्वीफ्ट कार के साथ अभियुक्त नीरज शुक्ला को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस ने चोरी एक अदद स्वीफ्ट कार के साथ अभियुक्त नीरज शुक्ला को किया गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.06.2022 को थाना रोहनिया पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहनसराय चौराहे के पास से चोरी की वाहन Swift vxi न0- UP 65 EB 5455 के साथ अभियुक्त नीरज शुक्ला पुत्र ज्ञानचन्द शुक्ला नि0 बरेवा थाना चुनार जिला मिर्जापुर उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्य़क विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त ने बताया की उक्त वाहन को अभिषेक कुमार नि0 गोविन्दपुर थाना रोहनिया वाराणसी (ग्रामीण) को 6,00,000/- छ: लाख रूपये मे बेच दिया था तथा वाहन की दूसरी चाबी मेरे पास थी, मै लालच मे आकर दिनांक 13/03/2022 को अपनी बेची हुई गाडी अभिषेक कुमार सिंह के घर के बाहर से चुरा ली थी ।
*पंजीकृत अभियोग-* मु0अ0स0109/2022 धारा 379/411 भादवि
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
नीरज शुक्ला पुत्र ज्ञानचन्द शुक्ला नि0 बरेवा थाना चुनार जिला मिर्जापुर उम्र 23 वर्ष
*बरामदगी का विवरण–*
1. एक अदद चार पहिया वाहन Swift vxi रजि0 नं0- UP 65 EB 5455
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
उ0नि0 रवि कान्त मलिक, हे0का0 राम आशीष यादव, का0 विकास वर्मा थाना रोहनियाँ वाराणसी ग्रामीण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
